कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज यहां जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन तथा वर्षा ऋतु में जिले में पौध रोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने के लिए बाउंडरीवाल युक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा स्कूलों में मुनगा एवं पपीता के पौधे लगाएं सभी ग्राम पंचायतों में सचिव के द्वारा पंचायत भवन में पौधे उपलब्ध करा दिए जाएंगे। संबंधित विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायत भवन से पौधे प्राप्त कर उसी दिन पौधे का रोपण कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम द्वारा समृद्धि अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें प्रत्येक घर को एक पौधा दिया जा रहा है और हेल्थकार्ड भी दिया जा रहा है ताकि पौधे की मॉनिटरिंग हो सके। समृद्धि अभियान के तर्ज पर स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में लगाए जाने वाले पौधे के सतत निगरानी के लिए हेल्थकार्ड की व्यवस्था करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता हेल्थकार्ड में पौधे की स्वास्थ को अपडेट करेंगे। उसी प्रकार स्कूलों में प्राचार्य एवं प्रधान पाठक को हेल्थकार्ड सौंपे। लगाये गए पौधे के साथ आत्मीय जुड़ाव के लिए पौधे नामकरण भी करें। उन्होंने कहा कि पौधे को सुरक्षित रखने के लिए स्व सहायता समूहों के द्वारा तैयार ट्रीगार्ड की व्यवस्था करें। इसी प्रकार जिले में निर्मित नए भवनों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी फलदार पौधे लगाएं। कलेक्टर ने कहा कि लगाए गए पौधों की मॉनिटरिंग के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी जो हर सप्ताह अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवनों का भ्रमण कर पौधे का निरीक्षण करेंगे और जानकारी जिला कार्यालय को देंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में संचालित करीब 50 क्रसर प्लांट में भी खनिज विभाग प्रत्येक प्लांट में 50-50 कदम के पौधे ट्रीगार्ड सहित लगवाएं।
आवारा पशुओं को रखा जाएगा कांजी हाउस में – कलेक्टर ने कहा कि खरीफ फसल को पशु चराई से बचाने रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है। गांव म घूमने वाले आवारा पशुओं को सख्ती के साथ धरपकड़ करें और उसी नगरीय निकायों में निर्मित कांजी हाउस में भेजें। कांजी हाउस में प्रति मवेशी प्रतिदिन 500 रूपए का शुल्क निर्धारित करें। मवेशी मालिक कांजी हाउस से शुल्क अदायगी के साथ अपने मवेशी ले जा सकेंगे। एक सप्ताह तक मवेशी नहीं ले जाने पर निलामी की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सड़क पर आवारा मवेशी दिखाई न दें। नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निगरानी रखें।
भू-भाटक की वसूली में होगी सख्ती – कलेक्टर ने कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए राजस्व अधिकारी सख्ती से कार्यवाही करें। पटवारियों को स्पष्ट निर्देशित करें कि राजस्व वसूली के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इसी प्रकार खाद्य अधिकारी राईस मिल संचालकों तथा पेट्रोल पंप संचालकों से शेष राशि की वसूली के लिए अभियान चलाएं।
कलेक्टर श्री झा ने कहा कि गोठान तथा चारागाहों में पानी की व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बोर खनन का कार्य तेजी से करें तथा क्रेड़ा विभाग सोलर पंप लगाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान की 200 गोठान तथा 200 चारागाहों में बोर खनन एवं सोलर पंप कराया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी गोठानों एवं चारागाहों में अगले अगस्त माह तक बोर खनन एवं पंप लगाने का कार्य पूरा कराएं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर द्वय श्री एएल धु्रव एवं सुश्री संतन देवी जांगड़े सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.