स्पोर्ट्स न्यूज I पहले 8 मैचों में 7 हार… प्लेऑफ की उम्मीदें तकरीबन धूमिल हो चुकी थी, लेकिन फिर इसके बाद फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने असंभव को संभव कर दिखाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने शुरूआती 8 मैचों में 7 हार के बाद आखिरी 6 मैच लगातार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया है. दरअसल, आरसीबी को प्लेऑफ के लिए कम से कम 18 रनों से अंतर जीतना था. इस टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 27 रनों से जीत दर्ज की.
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. वहीं, इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हो गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 191 रन बना सकी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर बनाया.
*सुशासन सप्ताह* *- पोट्ठ लईका पहल का रहा कारगर असर* *- 124 गंभीर रूप से…
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
This website uses cookies.