दुर्ग 30 अप्रैल 2020/इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) नई दिल्ली के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए हुए विद्यार्थियों के आनलाईन कक्षाएं आयोजित करने में साइंस काॅलेज दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र सबसे आगे चल रहा है। यह जानकारी देते हुए अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 के समन्वयक डाॅ. अनिल कश्यप ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से इग्नू के जनवरी 2020 सत्र में प्रवेशित विद्यार्थियों की आनलाईन कक्षाएं अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा संचालित की जा रही हैं ।
अध्ययन केन्द्र के अन्य दो सहायक समन्वयक डाॅ. जी. एस. ठाकुर तथा डाॅ. प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि इग्नू के रायपुर स्थित रीजनल सेंटर की डायरेक्टर डाॅ. संगीता मांझी के निर्देशानुसार प्रातः एवं संध्या कालीन दो पृथक-पृथक सत्रों में आन लाईन कक्षाएं जारी हैं । विद्यार्थी आॅनलाईन कक्षाएं का लाभ लेने हेतु अध्ययन केन्द्र दुर्ग अथवा रीजनल सेंटर रायपुर से दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं ।
वर्तमान में चल रही आन लाइन कक्षाओं में पीजीसीजीआई (पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियों इंफारमेटिक्स की कक्षाएं डाॅ. प्रशान्त श्रीवास्तव तथा डाॅ. विकास स्वर्णकार, एमसीए एवं बीसीए की कक्षाएं डाॅ. दिलीप साहू व श्री प्रफुल्ल मानिकपुरी तथा लाइब्रेरी साइंस की कक्षाएं
श्री विनोद अहिरवार, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सरल डेवलेपमेंट (पजीजीडीआईडी) तथा ग्रामीण विकास में एम. ए. मास्टर आफ सोशलवर्कर (एमएसडब्लू) की कक्षाएं डाॅ. सपना शर्मा सारस्वत, बीकाम व एम. काम की कक्षाएं डाॅ. ओ. पी. गुप्ता तथा राजनीति शास्त्र की कक्षाएं डाॅ. अरविंद शुक्ला द्वारा संचालित की जा रही है ।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डाॅ. अनिल कश्यप के अनुसार वर्तमान में आनलाइन असाइनमेंट रायपुर कार्यालय में प्राप्त किये जा रहे है। असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित है। डाॅ. कश्यप ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को आनलाईन कक्षाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
पूरे जिले में चलेगा पोट्ठ लईका पहल अभियान- अब तक चिन्हांकित 2136 कुपोषित बच्चे हुए…
राजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले के 313 हितग्राहियों को 14…
प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल को- परीक्षार्थियों को 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहने…
- ग्राम किरगी ब में निकाली गई जल कलश यात्राराजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। जिला प्रशासन…
- उन्नत तकनीक से रबी मौसम में लगाई मूंगफली की फसल- मूंगफली फसल में कम…
. राजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार धर-पकड़…
This website uses cookies.