रायपुरः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का बीती रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके निधन से देश में शोक की लहर है। भारत सरकार ने उनके सम्मान में सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस संबंध में राज्यों को परिपत्र जारी कर दिया गया है। वहीं अब साय सरकार ने भी छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक का ऐलान किया है। 26 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक राज्य में सात दिन का राजकीय शोक रहेगा। वहीं सीएम साय ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
राजकीय शोक के संबंध में सामान्य विभाग की ओर से कहा गया है कि शासकीय भवन और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। इस अवधि में राज्य में शासकीय स्तर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में 10 जिलों में स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रामीण रहवासियों को मालिकाना हक देने के साथ रिकॉर्ड ऑफ राइट्स प्रदान करने का कार्यक्रम था। धमतरी में आयोजित समारोह में सीएम साय शामिल होने वाले थे। राष्ट्रीय और राजकीय शोक के चलते यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में जनादेश…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार 28 दिसम्बर…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार जिला सड़क सुरक्षा अंतर्गत कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के…
This website uses cookies.