प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी युवक-युवतियों से स्वयं का उद्योग एवं सेवा स्थापित करने के लिए ऋण प्रदान करने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर द्वारा 31 जुलाई 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर.सी. ठाकुर ने बताया कि इस योजनान्तर्गत उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रूपये और सेवा स्थापना के लिए 10 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया जाता है। योजनांतर्गत सामान्य श्रेणी के आवेदक को स्वीकृत ऋण का 10 प्रतिशत अंशदान और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांग को स्वयं का अंशदान स्वीकृत ऋण का 5 प्रतिशत लगाना होगा। सामान्य वर्ग को शहरी क्षेत्र में उद्योग सेवा स्थापित करने पर 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र मे उद्योग स्थापित करने पर 25 प्रतिशत अनुदान की राशि की पात्रता होगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांग को शहरी क्षेत्र में उद्योग एवं सेवा स्थापना पर 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग एवं सेवा स्थापना में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी।
इस योजनांतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी युवक-युवती आवेदन कर सकते हैं, आय का कोई सीमा बंधन नहीं है। कक्षा आठवीं उत्तीर्ण युवक-युवती को उद्योग क्षेत्र मंे अधिकतम 10 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र में अधिकतम 5 लाख रूपये तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, कक्षा आठवीं एवं दसवीं उत्तीर्ण होने का अंकसूची, ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्वयं का पासपोट साईज फोटो प्रस्तुत करना होगा।
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग से संबंधित प्रमाण-पत्र, आवश्यक होने पर लगाना होगा। इस योजना के अंतर्गत मांस से संबंधित उद्योग, खाद्य पदार्थ, बीडी़ निर्माण, नशीले वस्तुओं का उत्पादन एवं बिक्री, चाय, कॉफी रबर की खेती उद्योग, रेशम पालन, मत्स्य पालन, सूअर पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन, चार पहिया वाहन, टैक्टर इत्यादि के लिए ऋण स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
उक्त योजना अंतर्गत ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। च्डम्ळच्.म.च्वतजंस.ज्ञटप्ब् में जाकर व्दसपदम ।चचसपबंजपवद थ्वतउ थ्वत प्दकपअपकनंस . क्प्ब् में क्लीक करके आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर छत्तीसगढ़, कक्ष क्र.-12 कम्पोजिट बिल्डिंग, तृतीय तल कलेक्ट्रेट परिसर कांकेर में संपर्क किया जा सकता है।
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
This website uses cookies.