कांकेर (उत्तर बस्तर)

उत्तर बस्तर कांकेर : शासकीय नरहरदेव विद्यालय में मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव…

संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने दी नवप्रवेशित बच्चों को बधाई
76 बालिकाओें को मिला निःशुल्क साइकिल

Advertisements


उत्तर बस्तर कांकेर 03 जुलाई 2023 – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया, जिसमें कक्षा पहली, छठवीं एवं 9वीं में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें निवेश एवं पाठ्य पुस्तक प्रदाय किये गये। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 76 स्कूली छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी थे।


           संसदीय सचिव शोरी ने नव प्रवेषित बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से उनका स्कूली जीवन शुरू हो रहा है, अच्छी षिक्षा प्राप्त कर नई ऊंचाईयों को प्राप्त करें। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के विद्यालय खोले जा रहे हैं, जिसमें गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम की निःषुल्क षिक्षा प्राप्त हो रही है। अब गरीब परिवार का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम में षिक्षा प्राप्त कर रहा है। स्वामी आत्मानंद स्कूल अमीरी-गरीबी नहीं देखता, सबको षिक्षा का समान अवसर प्रदान कर रहा है। शोरी ने बताया कि जिला मुख्यालय कांकेर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम का कॉलेज भी इसी सत्र में खोला जा रहा है, जो कांकेर जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने नव प्रवेशित बच्चों के पालकों से भी चर्चा की तथा बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए नियमित रूप से स्कूल भेजने हेतु उन्हें समझाइश दिया।


          जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने इस शिक्षा योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के लिए भी अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था किया है, जो प्रशंसनीय है। इस विद्यालय की चर्चा पूरे हिंदुस्तान में हो रही है।


जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष रामचरण कोर्राम ने भी शाला प्रवेशोत्सव को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘‘नींव मजबूत होगा तो भवन भी मजबूत होगा’’। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तभी वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सभी बच्चों को उत्कृष्ट षिक्षा हासिल हो रही है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन ने भी शाला प्रवेषोत्सव को संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों ने अंग्रेजी में पोयम भी सुनाया तथा उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले 76 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर कांकेर एसडीएम मनीष साहू, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम नरहरदेव के प्राचार्य रचना श्रीवास्तव, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालकगण एवं बच्चे मौजूद थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

VISION TIME : बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को दी चेतावनी…

 थाना डोंगरगढ़, बोरतलाब एवं ओ0पी0 चिचोला क्षेत्र के बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…

1 hour ago

VISION TIMES: हेयर ड्रायर के फटने से सैनिक की पत्नी ने गंवाई दोनों हाथ…

बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…

2 hours ago

बलौदाबाजार पुलिस की तत्परता: 48 घंटे के भीतर सुलझाई किन्नर की हत्था की गुत्थी…

बलौदाबाजार। पड़े पत्थर खदान में एक किन्नर के शव होने की सूचना पर पुलिस द्वारा…

3 hours ago

मोबाइल हैक करके 2 लाख 89 हजार किया गायब, आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव। महिला के मोबाइल को हैक करके 2 लाख 89 हजार रुपये गायब कर देने…

3 hours ago

राजनांदगांव: मेजबान छत्तीसगढ़ के साथ झारखण्ड, गुजरात, उत्तरप्रदेश, हरियाणा ने मैच जीते…

*68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता* राजनांदगांव 17 नवम्बर 2024। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा…

18 hours ago

This website uses cookies.