कवर्धा– नौकरी में आस में युवा लगातार ठगी के शिकार हो रहे हैं। थाना कोतवाली कवर्धा अंतर्गत ठगी के शिकार हुए युवाओं ने शिकायत दर्ज कराया। एसपी केएल धु्रव ने बताया कि दुर्ग स्थित आरजेएन इन्फोटेक प्राईवेट लिमिटेड के संचालक संदीप मेश्राम द्वारा कबीरधाम जिले के न्यायालय और विभिन्न थानों में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर नियुक्ति के लिए 25-25 रुपए लिए गए। साथ ही उन्हें थानों में एफआईआर कैसे एंट्री की जाती है इसकी भी ट्रेनिंग दी। इसके बाद उन्हें नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी दिया गया। लेकिन यह पूरी तरह फर्जी निकला। इसके बाद भी युवाओं ने कवर्धा कोतवाली में मामले की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी केएल धु्रव ने इस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिला पुलिस टीम ने रविवार तक सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
करीब 2 माह पूर्व आरोपी पोखराज देवांगन द्वारा युवक को बताया कि सीसीटीएनएस कार्य के लिए जिला कबीरधाम के सभी न्यायालय और थाना में डाटा ऑपरेटर की नियुक्ति कराए जाने का अनुबंध प्राप्त हुआ है, जिसके लिए डिप्लोमाधारी व्यक्तियों का चयन किया जाना है। इस पर जिला कबीरधाम के पिन्टू कौशिक, ओमप्रकाश साहू, तेजराम मरावी, हरि कौशिक, बांकेलाल कौशिक, धनंजय चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, देवेन्द्र शर्मा, आकाश पटेल, अरूण मारकण्डेय, फागू राम साहू, मुकेश साहू द्वारा हामी भर दी। 23 जून 2020 को आरजेएन इन्फोटेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस बोरसी रोड न्यू कलकत्ता स्वीट्स के बाजू दुर्ग गए। वहां आरजेएन इन्फोटेक प्राईवेट लिमिटेड का संचालक संदीप मेश्राम द्वारा सभी व्यक्तियों का बायोडाटा, टाईपिंग टेस्ट लेकर सभी व्यक्तियों का आधार कार्ड लेकर नौकरी के ऑफर कार्ड देकर, नियुक्ति पश्चात् प्रतिमाह 12200 रुपए वेतन और पीएफ, मेडिकल सुविधा और प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि की योजना बताया गया।
इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के लिए कम्प्यूटर सिस्टम खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए लगेगा। इसके बाद बारी-बारी से इंटरव्यू लेकर 17 अगस्त को फिर आने कहकर वापस भेज दिया गया। सभी व्यक्ति नियत दिनांक को फिर ऑफिस पहुंचे। वहां पर सभी व्यक्तियों को सीसीटीएनएस योजना के तहत एफआईआर कैसे की जाती है। एन्ट्री कैसे की जाती है आदि का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद सभी व्यक्तियों द्वारा ऑनलाईन खाता में और नगदी रकम पोखराज देवांगन, संजय राजपूत और तरूण राजपूत को 25-25 हजार रुपए दिए गए। संदीप मेश्राम द्वारा युवाओं को मोबाईल व्हाटसएप्प नंबर में ज्वाईनिंग लेटर भेजा गया।
थानों में नियुक्ति का लेटर भी दिया
आरोपियों ने युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर में आवेदक को जिला कबीरधाम के अलग-अलग थाना व चौकी में सीसीटीएनएस ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति होना बताया गया। बाद में युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व थानों से भी जानकारी लेने पर इस प्रकार से सीसीटीएनएस कार्य के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर की के लिए कोई प्रस्ताव नहीं होना बताया गया। अपने साथ हुए धोखाधड़ी के संबंध में पता चलने पर युवाओं द्वारा थाना कवर्धा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज करने लिखित आवेदन पत्र पेश किया गया। जिसकी जांच उपरांत धारा 420, 197, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
यह रहे चार आरोपी
पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव द्वारा संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी की गई। आरोपी संदीप पिता शरद मेश्राम अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव, पोखराज पिता रामचंद देवागंन निवासी चचेड़ी कबीरधाम हाल निवास गुडिय़ारी रायपुर, संजय पिता पंचू सिंह राजपूत निवासी ग्राम दामापुर थाना कुण्डा जिला कबीरधाम हाल गुडिय़ारी रायपुर और तरूण राजपूत निवासी ग्राम दामापुर जिला कबीरधाम हाल. अशोक नगर बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरजेएन इन्फोटेक प्राईवेट लिमिटेड के ऑफिस से कम्प्यूटर सिस्टम, लेपटॉप, फर्नीचर, नगदी रकम 93000 रुपए एवं दस्तावेजों को जब्त किया गया।
- कलेक्टर ने साथी परियोजना के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक- साथी परियोजना अंतर्गत…
राजनांदगांव 20 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट से…
राजनांदगांव 20 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम कार्य…
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ लेने से कोई भी पात्र हितग्राही न हो वंचित -…
दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं विभागों द्वारा विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर वेबीनार का…
राजनांदगांव 20 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के…
This website uses cookies.