Categories: Uncategorized

कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली*

*

Advertisements

*- अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

राजनांदगांव 15 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में आम जन से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में सभी विभागों के विकासखंड स्तरीय अमलों द्वारा ग्राम पंचायतों से लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को पहले से ही प्राप्त कर लिए जाए और इन सभी आवेदनों को निराकरण की प्रक्रियाएं समय पर पूरा करने के साथ इन शिविरों में निराकरण कर लिए जाए। उन्होंने श्रम, कृषि, राजस्व, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में विशेष रूप से निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनओं का संचालन किया जा रहा है और प्रात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इन योजनाओं में शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए सभी विभाग विधिवत प्रयास करें। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी से कहा कि वे अपने विभाग के माध्यम से असंगठित एवं संगठित क्षेत्र के श्रमिक पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, वही राजस्व विभाग के अधिकारी सीमांकन, बटवारा के साथ ही भू-अभिलेखों को त्रुटि रहित बनाएं। उन्होंने छात्रों के निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र बनाने, दिव्यांगों के पहचान पत्र बनाने व उनकी सूची पंचायतवार तैयार करने, राशन कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है और उनकी जांच कर आवश्यकतानुसार दवाईयां उपलब्ध कराई जाती है। विभाग द्वारा प्रयास हो कि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि नक्शा, खसरा, बी-1 के साथ -साथ आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी प्रकार के पेंशन के समय पर भुगतान करने के निर्देश के साथ-साथ पात्र सभी हितग्राहियों को पेंशन का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन आगामी 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

6 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

6 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

6 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

6 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

6 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

8 hours ago

This website uses cookies.