नारायणपुर – कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की विशेष पहल पर जिला मुख्यालय नारायणपुर में सिंगोड़ीतराई वार्ड के गुडरीपारा एवं शांतिनगर के नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार जो शासकीय योजनाओं से वंचित है, तथा सुभेद्य स्थिति में जीवन यापन कर रहे है। उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन आज गुडरीपारा में किया गया।
जिनमें पंचायत एवं समाज कल्याण, श्रम, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, खाद्य, जनपद पचंायत तथा नगर पालिका तथा राजस्व संबंधी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा आवेदन प्राप्त किये। शिविर में करूणा फाउडेंशन की टीम ने व्यवस्था बनाये रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को शिविर के दौरान कोरोना वायरस महामारी के बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करते हुए सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क व सेनिटाइजर उपयोग करने के निर्देश दिये थे। शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 78 बच्चों की जांच एवं वजन लिया गया। जिसमें 69 बच्चे सुपोषित तथा 9 बच्चे कुपोषित मिले। जिन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्र ले जाया गया। वहीं समाज कल्याण विभाग को पेंशन हेतु 59 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, खाद्य विभाग को नये राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड शिफ्टिंग तथा नाम जोड़ने हेतु कुल 99 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। श्रम विभाग को 130 आवेदन श्रमिक कार्ड बनाने हेतु प्राप्त हुए। वहीं आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु 12 आवेदन पत्र प्राप्त मिले। आज लगे इस विशेष शिविर में कुल 378 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने सबंधित पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से जोड़ने कहा है।
बता दें कि बीते 2 जून को कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए थे। । कलेक्टर श्री सिंह ने नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों को जरूरी मूलभूत सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने कहा था। दोनांे अधिकारियों ने सिंगोड़ीतराई वार्ड के गुडरीपारा, शांति नगर, में भ्रमण कर वहां के लोगों की समस्याओं का जायजा लिया, पानी, बिजली, सड़क, उपस्वास्य केन्द्र आदि का भी अवलोकन किया।
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
This website uses cookies.