कवर्धा – कुकदुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुई के अटल चौक में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर सायकल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अज्ञात आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर रविवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर आरोपी अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कामराखोल निवासी देवा हठीले पिता मनोज हठीले आयु 25 शनिवार को अपने साथी अंतराम पिता बहुरन के साथ मोटर सायकल में सवार होकर किसी की शादी में गया था। बताया जाता है की वैवाहिक कार्यक्रम से दोनो युवक शनिवार रविवार की दरमियानी रात करीब 2.00 बजे मोटर सायकल से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वे ग्राम कुई के अटल चौक में पहुंचे ठीक इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक के लापरवाह चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए मोटर सायकल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जाता है की वाहन की ठोकर से मोटर सायकल सवार अंतराम तो पहले ही दूर फिका गया लेकिन देवा हठीले ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया और ट्रक के साथ करीब डेढ़ किलो मीटर तक घसीटता चला गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.