कवर्धा – छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बुधवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी । पहले उसका सिर पत्थर की चक्की पर पटका। जब महिला बेहोश हो गई तो बच्चों के सामने ही उसका गला घोट दिया । इसके बाद आरोपी पति गांव में घूमने के लिए निकल गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए पंडरिया अस्पताल भेजा गया है पति को महिला पर अवैध संबंधों का शंक था । जानकारी के मुताबिक कुकदुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत सरईसेत के छिंदीपारा गांव निवासी अशोक साहू 29 वर्ष और उसकी पत्नी सरस्वती साहू 25 वर्ष का बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था । दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ी कि अशोक ने आंगन में रखी गेहूं पीसने वाली हाथ चक्की के पत्थर पर सरस्वती का सिर पटक दिया । तेज चोट लगने से सरस्वती बेहोश हो गई इसके बाद अशोक ने उसका गला दबाकर मार डाला पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
अशोक को संदेह था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध है दोनों के दो बच्चे भी हैं 7 साल की एक लड़की है और ढाई साल का लड़का है उनके सामने ही हत्या हुई है इसके बाद आरोपी गांव में घूमने के लिए चला गया बच्चों के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो वारदात का पता चला इसके बाद कोटवार को सूचना दी गई आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दोनों का परिवार दूसरे गांव में रहता है परिवार से नहीं बनने के कारण अशोक अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर छिंदापानी रहने के लिए आ गया था । उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा बच्चे अभी गांव वालों के पास है मकान को सील कर दिया गया है।
राजनांदगांव। बेटे द्वारा आए दिन शराब पीकर घर में आकर गाली-गलौज किए जाने से परेशान…
राजनांदगांव।जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा रामकुमार साहू पिताश्री स्वर्गीय चेतन राम साहू ग्राम डुमरडीह तहसील…
*माननीय अश्वनी वैष्णव जी से सांसद संतोष पांडे ने संसदीय क्षेत्र व छत्तीसगढ राज्य हेतु…
ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर कार्य करने…
अवकाश के दिनों मे भी राजस्व वसूली करने कहा महापौर ने नागरिको से अपने बकाया…
राजनांदगांव। मानव सेवा व जनकल्याण के लिए अंचल सहित देशभर में पहचान बना चुकी बफार्नी…
This website uses cookies.