कवर्धा – छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बुधवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी । पहले उसका सिर पत्थर की चक्की पर पटका। जब महिला बेहोश हो गई तो बच्चों के सामने ही उसका गला घोट दिया । इसके बाद आरोपी पति गांव में घूमने के लिए निकल गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए पंडरिया अस्पताल भेजा गया है पति को महिला पर अवैध संबंधों का शंक था । जानकारी के मुताबिक कुकदुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत सरईसेत के छिंदीपारा गांव निवासी अशोक साहू 29 वर्ष और उसकी पत्नी सरस्वती साहू 25 वर्ष का बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था । दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ी कि अशोक ने आंगन में रखी गेहूं पीसने वाली हाथ चक्की के पत्थर पर सरस्वती का सिर पटक दिया । तेज चोट लगने से सरस्वती बेहोश हो गई इसके बाद अशोक ने उसका गला दबाकर मार डाला पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
अशोक को संदेह था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध है दोनों के दो बच्चे भी हैं 7 साल की एक लड़की है और ढाई साल का लड़का है उनके सामने ही हत्या हुई है इसके बाद आरोपी गांव में घूमने के लिए चला गया बच्चों के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो वारदात का पता चला इसके बाद कोटवार को सूचना दी गई आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दोनों का परिवार दूसरे गांव में रहता है परिवार से नहीं बनने के कारण अशोक अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर छिंदापानी रहने के लिए आ गया था । उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा बच्चे अभी गांव वालों के पास है मकान को सील कर दिया गया है।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.