कवर्धा : नगर के एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग, टल गया बड़ा हादसा….


कवर्धा- भीषण गर्मी के इस दौर में जहां प्रायः हर रोज जिले के जंगल दहक रहे हैं अग्नि का तांडव जिला मुख्यालय कवर्धा में भी देखने को मिल रहा है।

Advertisements


जानकारी के मुताबिक गत बुधवार को शहर के कैलाश नगर वार्ड नंबर 3 में संचालित नगर पालिका के एसएलआरएम सेंटर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग सेंटर में रखे सूखे कचरे के इस कदर भड़के इससे पहले कि उसे बुझाया जाता पूरा की पूरा कचरा खाक हो गया ।सेंटर में आग लगने की सूचना पाकर वार्ड नंबर 3 के पार्षद उमंग पांडेय तत्काल घटनास्थल पहुंचे और लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिए।

इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और नगरपालिका को दी। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गए ।और किसी बड़ी घटना के होने से पहले आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन पूरा कचरा जलकर खाक हो गया।


बताया जाता है कि एसएलआरएम सेंटर के अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर भारी मात्रा में कचरा रखा हुआ था वही चार पहिया वाहन भी अंदर में खड़ा था। पर आग के वहां तथा अंदर के कचरे तक पहुंचने से पहले उसे काबू कर लिया गया।