कवर्धा : पिपरिया पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए प्रार्थी तथा नाबालिग बालिका के द्वारा थाने पहुंचकर लिखित में आवेदन पत्र पेश करने पर थाना पंडरी रायपुर में बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस प्राथियो के द्वारा बताया गया कि लगभग 5 महीने पूर्व माह जनवरी 2021 को मैं घर में अकेली थी । जिसका फायदा उठाकर पड़ोस का रहने वाला गोलू उर्फ संजय साहू मेरे घर के अंदर आकर मुझे मेरी मर्जी के बगैर पकड़ लिया और जबरन जमीन में मुझे गिरा कर जबरदस्ती मेरे साथ दुष्कर्म किया, तथा उक्त आरोपी के द्वारा मुझे धमकी देते हुए कहा गया कि अगर इस विषय में किसी को कुछ भी बताई तो तुम्हें जान से मार दूंगा ।
कहकर धमकी दिया। उसके बाद से आए दिन जबरदस्ती मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। तथा अब मैं 4 माह की गर्भवती हो गई हूं। कि रिपोर्ट पर से मामला कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया क्षेत्र में होने से उक्त प्रकरण की आगे की जांच एवं विवेचना के लिए थाना पिपरिया में डायरी नंबरी कायम हेतु प्राप्त होने पर थाना पिपरिया में पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त प्रकरण में तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मेंश्राम तथा उप पुलिस अधीक्षक पीआर कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक बीआर मंडावी के मार्गदर्शन में आरोपी का पता तलाश कर आरोपी गोलू उर्फ संजय साहू को रवेली थाना पिपरिया निरीक्षक कौशल किशोर वासनिक के कुशल नेतृत्व में पांडे का सराहनीय योगदान रहा।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.