कवर्धा- 07 नवंबर 2020। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा युवा कार्यक्रम एवं खेल (मंत्रालय भारत सरकार) के जिला सलाहकार समिति का विगत दिनों बैठक आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। जिला सलाहकार समिति के सचिव व नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री सौरभ कुमार निषाद ने वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 के विषय में बैठक के समक्ष रखा। उन्होंने कोविड-19 में जागरूकता कार्यक्रम, खेलकुद प्रतियोगिता, संस्कृति कार्यक्रम, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयो पर चर्चा किया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने विशेष सुझाव भी दिये जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवको को अपने-अपने ब्लॉक में कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने को कहा साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कोरोना टेस्ट करवाने को कहा ताकि हम भयंकर महामारी से जीत सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एस.के.मण्डल, जिला परियोजना चिकित्सा अधिकारी श्रीमती नीलू घृतलहरे, जिला खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, भारतीय स्टेट बैंक श्री राजन कुमार सिन्हा, महाप्रबंधंक उद्योग श्री सी.डी. प्रसाद, जिला संगठन आयुक्त स्काउड एण्ड गाईड श्री अजय चंद्रवंशी, इको क्लब श्री पंकज सिंह, नोडल आिॅफस एन.सी.सी.जे.के.सिंग, आस्था समिति श्री चंद्रकांत यादव, श्री कामु नेताम बैगा समाज, श्री लोकचंद साहु पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एंव राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ओंकार सिंह राजपुत एवं रवि देवांगन उपस्थित थे।
राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीपस्थ गांव ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट…
*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*…
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
This website uses cookies.