कवर्धा- 03 नवंबर 2020। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और वनांचल ग्राम छितपुरीखुर्द, ग्राम भिंभौरी, ग्राम बोईरकछरा के आयोजनों में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर वनांचल ग्राम छितपुरीखुर्द में श्रीमती सुकलिया बाई खुसरों के निवास में भेंटकर उन्हें राज्य शासन द्वारा चार लाख रूपए का चेक भेंट किया। कार्यक्रम के पश्चात बोईरकछरा निवासी श्री दिनेश के घर पहुंचकर उनके परिवारजनों से भेंट मुलाकात कर उनकी पत्नी राधिका बाई की आकस्मिक निधन होने पर चार लाख रूपए का आर्थिक सहायता राशि की चेक प्रदान किया। श्री अकबर ने दुखसंतप्त परिजनों से भेंटकर श्री शैलसिंह खुसरों, श्रीमती राधिका बाई की आकस्मिक निधन होने पर श्रंद्वाजलि अर्पित की।
मंत्री श्री अकबर कार्यक्रम की शुरूआत में ग्राम भिंभौरी के 26 पशुपालकों से भेंट मुलाकात कर किसानों से चर्चा की। उन्होंने 26 पशुपालकों को प्राकृतिक आपदा के तहत स्वीकृत 3 लाख 38 हजार रूपए का चेक पशुपालकों को वितरण किया। उल्लेखनीय है कि अकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्राम भिंभौरी में 25 गाय एवं बैल व ग्राम उसरवाही में एक गाय की मृत्यु हुई थी। मंत्री श्री अकबर ने भिंभौरी निवासी श्री बुधराम की एक गाय व एक बैल की मृत्यु होने पर 27 हजार रूपए की चेक प्रदान किया। उसरवाही निवासी श्री महेन्द्र को 15 हजार का चेक वितरण किया।
इसी प्रकार भिंभौरी के गौ पालक श्री कौशल को 15 हजार, श्री मामराज को 24 हजार, सर्वश्री जगतारन को 15 हजार, गेंदसिंह को 15 हजार, रामअवतार को 15 हजार, राजकुमार, सुखदेव, मलेशराम, कृपासिंह, मनोजकुमार, कमलेश, कबीर, बिरजलाल, सियाराम, पंचराम को उनकी पशुओं की मृत्यु होने पर 12-12 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार सर्वश्री पेशीलाल, राजाराम, राजेन्द्र, शेरसिंह, भगवान सिंह, गणेशलाल को उनकी गाय की मृत्यु होने पर 15-15 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। श्री दशरू को आठ हजार रूपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., अनुविभागीय अधिकारी श्री विनय सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.