कवर्धा- 03 नवंबर 2020। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और वनांचल ग्राम छितपुरीखुर्द, ग्राम भिंभौरी, ग्राम बोईरकछरा के आयोजनों में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर वनांचल ग्राम छितपुरीखुर्द में श्रीमती सुकलिया बाई खुसरों के निवास में भेंटकर उन्हें राज्य शासन द्वारा चार लाख रूपए का चेक भेंट किया। कार्यक्रम के पश्चात बोईरकछरा निवासी श्री दिनेश के घर पहुंचकर उनके परिवारजनों से भेंट मुलाकात कर उनकी पत्नी राधिका बाई की आकस्मिक निधन होने पर चार लाख रूपए का आर्थिक सहायता राशि की चेक प्रदान किया। श्री अकबर ने दुखसंतप्त परिजनों से भेंटकर श्री शैलसिंह खुसरों, श्रीमती राधिका बाई की आकस्मिक निधन होने पर श्रंद्वाजलि अर्पित की।
मंत्री श्री अकबर कार्यक्रम की शुरूआत में ग्राम भिंभौरी के 26 पशुपालकों से भेंट मुलाकात कर किसानों से चर्चा की। उन्होंने 26 पशुपालकों को प्राकृतिक आपदा के तहत स्वीकृत 3 लाख 38 हजार रूपए का चेक पशुपालकों को वितरण किया। उल्लेखनीय है कि अकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्राम भिंभौरी में 25 गाय एवं बैल व ग्राम उसरवाही में एक गाय की मृत्यु हुई थी। मंत्री श्री अकबर ने भिंभौरी निवासी श्री बुधराम की एक गाय व एक बैल की मृत्यु होने पर 27 हजार रूपए की चेक प्रदान किया। उसरवाही निवासी श्री महेन्द्र को 15 हजार का चेक वितरण किया।
इसी प्रकार भिंभौरी के गौ पालक श्री कौशल को 15 हजार, श्री मामराज को 24 हजार, सर्वश्री जगतारन को 15 हजार, गेंदसिंह को 15 हजार, रामअवतार को 15 हजार, राजकुमार, सुखदेव, मलेशराम, कृपासिंह, मनोजकुमार, कमलेश, कबीर, बिरजलाल, सियाराम, पंचराम को उनकी पशुओं की मृत्यु होने पर 12-12 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार सर्वश्री पेशीलाल, राजाराम, राजेन्द्र, शेरसिंह, भगवान सिंह, गणेशलाल को उनकी गाय की मृत्यु होने पर 15-15 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। श्री दशरू को आठ हजार रूपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., अनुविभागीय अधिकारी श्री विनय सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.