कवर्धा. कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बीच लोग अपने घरों में कैद हैं. संक्रमण के डर से बाहर निकलना कम हो गया है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कई जगह फिर से लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. ऐसे में जब कहीं मुफ्त की शराब (Liquor) मिलने की खबर मिले, तो लोगों का धैर्य जवाब दे ही जाता है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha) में आज कुछ ऐसा ही हुआ. यहां शराब से भरा एक ट्रक पलट गया, जब तक पुलिस आती, स्थानीय लोग शराब लूटने दौड़ पड़े. भीड़ ऐसी टूटी कि पुलिस को इसे तितर-बितर करने के लिए लाठियां तक भांजनी पड़ गई.
जी हां, यह माजरा कवर्धा के रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे का है, जहां अचानक टायर फटने की वजह से शराब से भरा एक ट्रक आज पलट गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. दुर्घटना के बाद उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच बताया गया कि ट्रक में 250 पेटी शराब लोड थी. हाईवे पर ट्रक के पलटने के बाद शराब की पेटियां सड़क पर छितरा गईं. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के लोगों में शराब की बोतलें लूटने की होड़ मच गई.
शराब लूटने दौड़े लोग
सड़क किनारे शराब की बोतलें लूटने के लिए ग्रामीण एक-दूसरे पर टूटे पड़ रहे थे. स्थानीय लोगों में से किसी ने ट्रक एक्सीडेंट की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी. लेकिन पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती, वहां ग्रामीणों का मजमा शराब लूटने में जुटा हुआ था. पुलिस के आने से पहले ही बड़ी संख्या में ग्रामीण शराब की बोतलें लेकर चलते बने. पुलिसवालों को देखकर भी ग्रामीणों का उत्साह कम नहीं हुआ था. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों को जुटा देखकर अंत में पुलिसवालों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, तब जाकर भीड़ छंटी. अब पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ट्रक से शराब की कितनी बोतल लूटी गई.
शासकीय मेडिकल कॉलेज में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और लोक…
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न- टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदायराजनांदगांव 25…
- साहू समाज के निर्मित भवन में डोम निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की…
राजनांदगांव के शांति नगर में एक दिल को छू लेने वाली घटना घटी। वहां एक…
कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का होली मिलन हर्षाेल्लास के साथ हुआ संपन्न राजनांदगांव। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज…
राजनांदगांव , छुरिया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ग्राम जरहामहका में आयोजित कर्मा…
This website uses cookies.