कवर्धा, 18 अक्टूबर 2021। मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन इण्डिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा और श्री दौलत राम कश्यप निदेशक चाइल्ड लाईन के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में 16 अक्टूबर को ग्राम बांधाटोला, बोड़ला में बच्चों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा सर्वधर्म,समभाव, बाल अधिकार, बाल विवाह रोकथाम, बच्चों के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर रोचक एवं मनमोहक चित्रकारी किया गया। बच्चों ने अपने चित्रकला के माध्यम से संदेश दिया कि बच्चों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है।
हम सभी को आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से टीम मेम्बर तबस्सुम खान द्वारा बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया।उन्होंने बताया कि चाइल्ड लाईन 1098 एक राष्ट्रीय इमरजेंसी निःशुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है। ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है। कोई भी वयस्क या स्वयं बच्चे 1098 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए चाइल्ड लाईन टीम द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार एवं मिठाई दी गई। कार्यक्रम आयोजन कोविड-19 के दिशानिर्देश का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर चंद्रकांत केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, तबस्सुम खान, महेश कुमार निर्मलकर, रामलाल पटेल, भगत राम यादव, तेजकुमार कश्यप टीम मेम्बर एवं श्रीमती शारदा निर्मलकर वालेंटियर के साथ बच्चों की उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.