कांकेर : अंतागढ विकासखण्ड के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का सीईओ ने किया निरीक्षण, कार्यो मे तेजी लाने के दिये निर्देश….
कांकेर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने अंतागढ विकासखण्ड के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर मनरेगा, बस्तर प्राधिकरण, समग्र विकास, अन्य विकास प्राधिकरण, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन की निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए समय सीमा में पूर्ण कराने तथा कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने अंतागढ विकासखण्ड के अंदरूनी पंचायतो में भी राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी अंर्तगत नरवा के संरचनाओं जैसे ब्राशउड, लुज बोल्डर, गेबियन संरचना, चेकडेम, डबरी निर्माण का स्थल में जाकर तकनिकी प्राक्कलन में दिये गये मापदण्ड के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण संरचनाओ का निर्माण कराने तथा विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लोगो में जागरूकता लायें।
सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने सभी सचिवों, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायकों को नरवा के अवधारणा को समझाते हुए कहा कि नरवा से गाव के जल स्तर में वृध्दि, सिचाई में वृध्दि, मृदा मे नमी, मृदा संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कारको में अपेक्षाकृत बदलाव होता है। जिससे स्थानीय लोगो को पानी की पूर्ति, खेती का विकास संभव हो पाता है, इसलिए कोई भी लापरवाही ना बरते और कार्यो को प्राथमिकता के साथ समय में स्थानीय लोगो की सहयोग एवं सहभागीता से पूर्ण कराकर लोगो को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।
राज्य शासन के मंशानुरूप गौठानों में पानी टंकी , चारागाह, कोटना का निर्माण कराया जाना अनिवार्य है और पशुओ को नियमित रूप से रोका छेका कार्यक्रम आयोजित कर पशुओ को गोठानो में लाये। सभी गोठानो के लिए चारागाह में नेपियर, मक्का ज्वार की बुवाई कर चारागाह का विकास करे। चारागाह विकास कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत के सचिवो पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए जनपद पंचायत अंतागढ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वास कुमार को निर्देश दिये।
सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देशानुसार मनरेगा योजनांर्तगत वनाधिकार पट्टाधारी परिवारों को 150 दिवस का रोजगार, दिव्यांग मजदुरो को 100 दिवस का रोजगार, पंजीकृत मजदूरो को कम से कम 100 दिवस का रोजगार अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। सभी सचिव, रोजगार सहायको के पास नामजद सूची रखने के निर्देश भी दिये गये। मजदूरो को समय पर भुगतान हो इसके लिए समय पर एफटीओ की कार्यवाही करते हुए समय पर पूर्ण करने निर्देशित किये।
ग्राम पंचायत बण्डापाल में पोस्ट आफिस से मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं होने पर तत्काल कार्यक्रम अधिकारी श्री बालकिशुन बंजारे को भुगतान हेतु जांच करने और उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव श्री रामकुमार दर्रो को मजदूरी भुगतान की लंबित राशि का जानकारी दो दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जनपद पंचायत अंतागढ में नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वास को पोस्ट आफिस बण्डापाल से चर्चा कर शीघ्र मनरेगा मजदुरी भुगतान कराते हुए दोषियो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंर्तगत निर्माणाधीन आवासों में काम कर रहे मजदूरों को 95 दिवस का मस्टररोल जारी कराते हुए शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिये ताकि समय पर लोगो को आवास मिल सके। स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत पृथकरण शेड, सामुदायिक शौचालय कार्यो की भौतिक स्थिति की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत ताडोकी, कोलियारी, मण्डागाव, कढाइखोदरा, अमोडी, बुलाण्ड, कोदागाव, चंगोडी पंचायतो को समय पर कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंर्तगत सामुदायिक भवन निर्माण, नाली निर्माण, पीडीएस, मुक्तिधाम, निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर कार्यवाही करने तथा समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में रोजगार सहायक मासबरस को अनुपस्थित होने एवं सुरेवाही के सचिव अनुपस्थित पाये जाने एवं गौठान कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।