कांकेर : कलेक्टर ने किया टीकाकरण केन्द्रों का औचक निरीक्षण युवाओं से कहा अपने दोस्तों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें….

मास्क पाकर खुश हुआ आनंद राम

Advertisements

कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने कांकेर एवं भानुप्रतापपुर तहसील के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का आज औचक निरीक्षण कर कोविड-19 टीकाकरण का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित युवाओं एवं बुजुर्गों से बातचीत कर उन्हें टीकाकरण के लिए अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके भी मौजूद थे।


कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज सोमवार को गोविंदपुर, किरगोली, कोदागांव एवं कोरर स्थित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं उपस्थित कर्मचारियों से टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली, साथ ही मौके पर टीकाकरण के लिए उपस्थित युवाओं एवं बुजुर्गों से बातचीत कर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा।

गोविंदपुर के टीकाकरण केन्द्र में निरीक्षण के समय 29 लोगों के द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाया जा चुका था। गोविंदपुर निवासी 21 वर्षीय बीएससी अंतिम का छात्र शशांक श्रीवास भी टीकाकरण कराने पहुंचे थे। कलेक्टर चन्दन कुमार ने उनसे टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह पहला डोज लगवाने आया है। कलेक्टर ने उन्हें अपने दोस्तों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। मौके पर उपस्थित सरपंच सतरूपा कांगे और वार्ड पंच दुकलहीन मण्डावी ने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपना टीकाकरण करवाया जा चुका है तथा शेष लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।


मास्क पाकर खुश हुआ आनंदराम यादव
कलेक्टर चन्दन कुमार गोविंदपुर के टीकाकरण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे उस समय ग्राम के निवासी आनंदराम यादव भी मौजूद थे, जो बिना मास्क लगाये बैठे हुए थे। उन्हेें देखकर कलेक्टर चन्दन कुमार ने तत्काल उन्हंे मास्क प्रदान किया और उसे लगाने का तरीका भी बताया।

मास्क पाकर खुश होते हुए आनंदराम ने कहा कि ‘‘हमर किस्मत अच्छा हे, साहब आज ईहां निरीक्षण में आईस अउ हमन ला मास्क घलो देइस’’। आनंदराम के अलावा दुरपत कुर्रे, दुकलहीन मण्डावी और अर्जुनी बड़ेपारा के सावित्री जैन सहित अन्य ग्रामीणों को भी मास्क उपलब्ध कराया गया और उन्हें कोविड-19 के नियमों का पालन करने की समझाईश देते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, कम जरूर हुआ है, इसलिए सावधानी आवश्यक है।


कलेक्टर चन्दन कुमार ने टीकाकरण केन्द्र किरगोली, कोदागांव और कोरर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय किरगोली में 10 व्यक्ति, कोदागांव में 30 और कोरर में 20 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका था। कलेक्टर चन्दन कुमार ने टीकाकरण दल के अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने की समझाईश भी दी।


उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 01 लाख 55 हजार 909 लोगों को प्रथम डोज तथा 42 हजार 59 लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया जा चुका है। आज 49 टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए गए वापस…

साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए…

2 hours ago

राजनांदगांव : वार्डवासियों की समस्या का समाधान बताने आज ठा.प्यारेलाल स्कूल में 6 वार्ड के लिए समाधान शिविर का हुआ आयोजन…

सुुशासन तिहार - 2025 महापौर सहित निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं आयुक्त ने हितग्राहियों को…

2 hours ago

राजनांदगांव : बुद्ध जयंती की विधायक डाॅ.रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे ने दी बधाई…

राजनांदगांव 10 मई। विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डाॅ. रमन सिंह तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे…

2 hours ago

राजनांदगांव : महापौर ने दी बुद्ध जयंती की बधाई…

राजनांदगांव 10 मई। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने बुद्ध जयंती की बधाई देते हुये कहा…

2 hours ago

राजनांदगांव : शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं विभागीय विषय के संबंध मेंं बैठक संपन्न…

राजनांदगांव 10 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी…

3 hours ago