कांकेर जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण आज से प्रांरभ हो गया है। जिला मुख्यालय कांकेर में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था, इसके अलावा सभी विकासखण्डों में भी टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे, जहाॅ पर अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल परिवारों के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आई.के.सोम ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र एवं शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव के टीकाकरण केन्द्र कांकेर का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि सायं 04 बजे तक कांकेर जिले में 869 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें अंत्योदय परिवार के 48 हितग्राही, बीपीएल परिवार के 266 और एपीएल परिवार के 555 हितग्राही शामिल है।
डाॅ. सोम ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में अंत्योदय परिवार के 09, बीपीएल 12 एवं एपीएल 65 और शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव में बीपीएल 08, एपीएल 103 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर में अंत्योदय परिवार के 03, बीपीएल 32, एपीएल 150 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल बीपीएल 08, एपीएल 37 और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के टीकाकरण केन्द्र सिविल अस्पताल पखांजूर में अंत्योदय 29, बीपीएल 154, एपीएल 90 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर में अंत्योदय 04, बीपीएल 36, एपीएल 60 तथा टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़ में अंत्योदय परिवार के 03 हितग्राही, बीपीएल के 16 और एपीएल परिवार के 50 हितग्राहियों द्वारा सायं 04 बजे तक अपना टीकाकरण कराया गया था। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आई.के. सोम ने जिले के नागरिको से टीकाकरण केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील जिले के नागरिको से किया है।
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
- 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेंगी दरेंराजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार एवं संस्था…
This website uses cookies.