स्कूल में स्मार्ट क्लास, आर्ट एंड क्राफ्ट सहित सर्वांगीण शिक्षा की मिल रही सभी सुविधाएं
माता एवं पुत्री ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार
कांकेर जिले के लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जिले के ग्राम ढेकुना निवासी मोनिका जैन ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजनांतर्गत कांकेर में शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रारम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे सिंगल पैरेंट हैं और हृदय की बीमारी से भी पीड़ित हैं।
इस वजह से अपनी पुत्री पल्लवी जैन की पढ़ाई एवं उज्ज्वल भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहती थीं। किंतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर कांकेर जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजनांतर्गत खोले गए शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उनकी बच्ची के दाखिले से न केवल उनको संबल मिला बल्कि उसकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर उनकी चिंता दूर हो गई है।
मोनिका जैन ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारम्भ करने पर मुख्यमंत्री को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान मोनिका जैन की पुत्री कुमारी पल्लवी जैन ने भी फर्राटेदार अंग्रेजी में मुख्यमंत्री से बातचीत की। पल्लवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में सातवीं कक्षा की विद्यार्थी हैं। स्कूल में बच्चों को स्मार्ट क्लास, आर्ट एंड क्राफ्ट, खेल-कूद सहित बेहतर शिक्षा की सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
कुमारी पल्लवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और ड्रेस आदि उपलब्ध हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कुमारी पल्लवी जैन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इसी तरह आगे बढ़ते रहें और खूब तरक्की करें।ं
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.