भाजपा नेताओं द्वारा बागनदी चेक पोस्ट में नियम तोड़ने का मामला
राजनांदगांव। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा नेताओं के विरूद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेसियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर एसपी के नाम एएसपी सुरेशा चौबे को एक शिकायत ज्ञापन सौंपा है। मामला भाजपा नेताओं द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने लगे लॉकडाउन में धारा 144 का उल्लंघन एवं सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने का है।
कांग्रेसियों ने कहा कि काेरोना संक्रमण काल में केन्द्र सरकार के द्वारा लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जिसके तहत राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने लोगों के बचाव के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हालात को नियंत्रित करने जिले में धारा 144 लागू है। सोशल डिस्टेंस का पालन कराने प्रचार किया जा रहा है, लेकिन भाजपा नेताओं ने 11 मई को जिले की सीमा बागनदी जहां चेकपोस्ट में अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों की नियमित जांच की जा रही है, वहां जाकर धरना प्रदर्शन किया गया एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, शाहिद भाई, कमलजीत सिंह पिन्टू, पदम कोठारी, रूपेश दुबे, सूर्यकांत जैन, पीसी महामंत्री थानेश्वर पटिला, विकास त्रिपाठी, अमित जंघेल, फिरोज अंसारी, बबलू कसार सहित अन्य उपस्थित थे।
0 नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा नेताओं ने 11 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग में धारा 144 एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई है। उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है। जबकि संक्रमणकाल में धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित है। भाजपा नेता गांव व शहरों में धरना प्रदर्शन कर शासन के नीति नियमों की अवहेलना कर जनता के बीच गलत संदेश पहुंचा रहे हैं।
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
- 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेंगी दरेंराजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार एवं संस्था…
This website uses cookies.