बलौदाबाजार: विधायक देवेंद्र यादव 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई है। कलेक्ट्रेट दफ्तर और एसपी ऑफिस में आगजनी और तोड़फोड़ केस में देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बलौदाबाजार कोर्ट ने सुनवाई के बाद विधायक की न्यायिक रिमांड अवधि सात दिनों तक के लिए बढ़ा दी है.
मंगलवार को बलौदाबाजार केस की सुनवाई कोर्ट में हुई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की पेशी हुई. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई. कोर्ट में अब देवेंद्र यादव की अगली पेशी 27 अगस्त को होगी.
सात दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ाई गई: कोर्ट ने सुनवाई के बाद देवेंद्र यादव की सात दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है. पेशी के दौरान कोर्ट से देवेंद्र यादव ने पढ़ने के लिए न्यूज पेपर और रोजाना वकील से मुलाकात कराए जाने की मांग रखी. जज ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की ये दोनों मांगे मान ली. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को गिरफ्तारी किया गया. गिरफ्तारी के बाद जमकर हंगामा भी हुआ. देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर रायपुर सेंट्रेल जेल में रखा गया है. कांग्रेस ने गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है.
”विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस की ओर से सात दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की गई. पांच मिनट के वीडियो कांफ्रेंसिंग में गिरफ्तारी को दोनों पक्षों ने चैलेंज किया. विधायक की ओर से वकील ने न्यूज पेपर मुहैया कराने की मांग की गई जिसे कोर्ट ने मान लिया.” – अनादि शंकर मिश्रा, वकील देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल जारी:देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर प्रदर्शन कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है.
रायपुर में मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई. विधायक दल की बैठक में गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कांग्रेस ने आगे की रणनीति पर भी मंथन किया. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस सरकार पर आग बबूला है. कांग्रेस के बड़े नेता भी ये दावा कर चुके हैं कि देवेंद्र यादव को फंसाने की सियासी साजिश बीजेपी कर रही है.
विधायक के समर्थन में आंदोलन की तैयारी: रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई. विधायक दल की बैठक चरणदास महंत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक के समर्थन में आंदोलन करने की तैयारियों पर चर्चा हुई. आने वाले दिनों में कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेगी. पहले ये प्रदर्शन 21 तारीख को किया जाना था. अब ये प्रदर्शन 24 तारीख को किया जाएगा.
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.