छत्तीसगढ़

कोंडागांव : सांसद फूलोदेवी नेताम की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना हेतु कार्ययोजना निर्माण के लिए हुई बैठक…

कोंडागांव, 21 फरवरी 2021– आज ग्राम झाटीबन में सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत श्रीमती फूलोदेवी नेताम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में विशेष सभा आयोजित कर योजना अंतर्गत ग्राम झाटीबन एवं इसके आश्रित ग्राम कोंदाबेड़ा को सम्मिलित करने एवं इसके विकास तथा सौदर्यीकरण हेतु कार्ययोजना तैयार करने के लिए ग्रामवासियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर सांसद श्रीमती नेताम ने कहा कि झाटीबन को आदर्श ग्राम बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

Advertisements

योजना के माध्यम से ग्राम की मूलभूत आवश्यकताएं पूर्ण की जा सकती है परंतु आदर्श ग्राम के रूप में झाटीबन को विकसित करने हेतु सभी को कृतसंकल्पित होकर ग्राम को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए खुले में शौच पर प्रतिबंध, कचरों के व्यवस्थित निपटान, वृक्षारोपण, घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता व्यवस्था बनाने एकजुट होकर जोर देना होगा साथ ही नशामुक्ति के लिए मुहिम चलाकर नशे की आदतों से युवा वर्ग को मुक्त कराकर उन्हें उत्पादक कार्याें से जोड़ना प्राथमिकता रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  पहाड़ पर स्थित लिगेश्वरी मंदिर पर देश-विदेश से निःसंतान लोग अपनी मन्नतें लेकर आते है ऐसे में क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित भी किया जायेगा।


इस अवसर पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन पर समस्त विभाग प्रमुखों ने ग्राम हेतु तैयार योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को सूचित किया साथ ही ग्राम हेतु आवश्यक सुविधाओं के संबंध में चर्चा कर उसे आगामी एक वर्ष हेतु बनायी जा रही कार्ययोजना में सम्मिलित करने की बात कही। मौके पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनके द्वारा संड़क पेयजल, सौदर्यीकरण, मंदिर प्रागण का विकास, पहाड़ की तली पर दर्शनार्थियों के लिए सुविधा विस्तार जैसी मागों को एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने के साथ ग्राम को आदर्श बनाकर अन्य ग्रामों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करने को कहा। ग्राम को आदर्श बनाने के लिए उन्होंने सभी ग्रामीणों के सहयोग से नशामुक्ति, कुपोषण के अंत, तालाबों के सौदर्यीकरण, वृक्षारोपण की बात कही साथ ही ग्राम के भीतर होने वाले मनमुटावों को आपसी सामंजस्य से निपटाने एवं ग्राम को जिले में एक शांत एवं समृद्ध ग्राम के रूप में पहचान दिलाने के बात कही।


इस मौके पर सभी ग्रामीणों ने सांसद एवं कलेक्टर को अपने मध्य पाकर खुले दिल से अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। ज्ञात हो कि विकासखण्ड फरसगांव स्थित ग्राम झाटीबन पूर्व में आलोर ग्राम पंचायत का भाग हुआ करता था जिसे कुछ दिनों पहले ही पृथक् ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। चार सौ से अधिक परिवारों एवं 19 सौ से अधिक जनसंख्या वाले झाटीबन ग्राम में मूलभूत आवश्यकताओं के आभाव के चलते राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम द्वारा इस ग्राम को सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित किया गया है। अगले एक वर्ष में इसे आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जावेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, सरपंच झाटीबन मानसिंह कोर्राम, जनपद अध्यक्ष शीश कुमारी, जिला पंचायत सदस्य शिवलाल मण्डावी, पार्षद सगीता पुजारी, रेखा कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह…

  - मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…

2 hours ago

मोहला : महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का मिला है मौका- मिथलेश्वरी साहू…

              मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…

2 hours ago

मोहला : दुख के दिन बीते रे भैया सुख के दिन आयो रे जीवन में नया रंग आयो रे…

- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में    मोहला 23 दिसंबर 2024।…

2 hours ago

मोहला :  यूनिसेफ द्वारा मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन…

       मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…

2 hours ago

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

23 hours ago

This website uses cookies.