वनांचलों में ग्रामीणों की आय बढ़ाने निजी एवं सार्वजनिक भूमि पर होगा पौधारोपण
कोण्डागांव, 26 जुलाई 2021कोण्डागांव जिला वनोत्पादों के संग्रहण में देश में अग्रणी स्थान रखता है। इन वनोत्पादों में इमली का विशेष योगदान रहता है। परंतु कुछ वर्षों से इमली के उत्पादन में लगातार कमी आई है एवं पूर्व में जो वृक्ष लगाए गए थे उन की उत्पादन क्षमता लगातार घटती जा रही है। जिसे देखते हुए दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल द्वारा इमली के उत्पादन को बढ़ाकर भविष्य में वनांचलों में निवासरत ग्रामीणों की आय को बढ़ाने के लिए दक्षिण कोण्डागांव के वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता के मार्गदर्शन में ‘आमचो अमली अभियान‘ प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत मालगांव, कुलझर, ओडारगांव, बागबेड़ा एवं देवगांव में वन प्रबंधन समिति की लाभांश राशि से ग्राफ्टेड इमली के पौधों का रोपण इस वर्ष किया जा रहा है।
इस संबंध में वनमंडलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान से जहां ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक अभिनव प्रयास वन मंडल द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीणों की निजी भूमि तथा पंचायत की सार्वजनिक भूमि पर कुल 2005 इमली के पौधों का रोपण प्रथम चरण में किया जा रहा है। द्वितीय चरण में अन्य ग्राम पंचायतों को भी इस अभियान से जोड़कर और अधिक इमली के पौधे लगाई जाएंगे। इसके लिए तमिलनाडु विश्वविद्यालय के द्वारा विकसित इमली की पेरियाकुलम-1 किस्म के ग्राफ्टेड पौधों को लाकर अच्छे किस्म की इमली का उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ अधिक से अधिक इमली उत्पादन का प्रयास किया जा रहा है।
राजनांदगांव।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 लिटिया क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अनुभवी, सरल,सहज, मिलनसार…
नशा मुक्त और समृद्ध समाज बनाएगे : चंदन कश्यप *राजनांदगांव।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के…
राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बैगाटोला से योगेश्वर निर्मलकर भी सरपंच पद के…
स्थानीय निर्वाचन में निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वाहन के लिये जताया आभार सौपे गये दायित्वो का समर्पित…
राजनंादगांव 12 फरवरी। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक…
मोहला 12 फरवरी 2025। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर…
This website uses cookies.