कोण्डागांव, 26 अप्रैल 2021 – विगत दिनों कोरोना संक्रमण के पुनः विकराल रूप लेने के जिले में संक्रमण से बचाव के लिए सभी वर्ग एवं तबकों के लोग सहयोग के लिए शासन-प्रशासन के साथ कंधों से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं। इस मानवता की सेवा में बिहान समूह की महिलाएं भी जन-जन तक कोरोना से बचाव के तरीकों के संबंध में जागरूकता संदेश देने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं है।
इसके लिए जिले के सभी 20 कलस्टरों से संबंधित बिहान स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा अपने ग्रामों में जागरूकता अभियान छेड़ दिया गया है। जिसके तहत् बिहान समूह की महिलाओं द्वारा अपने आस-पास उपलब्ध संसाधनों के द्वारा प्रत्येक ग्राम में दीवारों पर जागरूकता संदेश अंकित किए जा रहे हैं।
इसके तहत् विगत दिनों 449 ग्रामों की स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा 4945 दीवारों पर जागरूकता संदेश लेखन का कार्य किया गया है एवं यह अभियान सभी ग्रामों में अनवरत जारी है।
ज्ञात हो कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इस अभियान के लिए उत्साह प्रकट किये जाने पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंह के नेतृत्व में सभी 20 कलस्टरों के संगठन अध्यक्षों को आनलाईन प्रशिक्षण के माध्यम से दीवार लेखन का प्रशिक्षण विगत दिनों दिया गया था।
इन कलस्टर अध्यक्षों द्वारा अपने क्षेत्र के सभी स्व-सहायता समूहों को आनलाईन प्रशिक्षण देकर दीवार लेखन कला के संबंध में जानकारी दी गई। प्रत्येक ग्राम में सक्रिय महिला समूह द्वारा जन जागरूकता के लिए दीवान लेखन कार्य स्वेच्छा से किया जा रहा है।
राजनांदगांव चिखली शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत एवं नवरात्रि के प्रथम दिन…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर जिले के मोहभट्ट से वीडियो…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। आयुष विभाग द्वारा सामुदायिक भवन राजीवनगर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। चैत्र प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के समाज कार्य विभाग से श्री छोटे लाल…
देश की जनता को जागरूक और सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम है ‘मन की बात’…
This website uses cookies.