भुइयां सॉफ्टवेयर(bhuiyan software) में पटवारी(patwari) की आइडी(ID) हैक कर सरकारी जमीन की बिक्री और नामांतरण कर देने का सिलसिला कोरबा(korba) जिले में थम नहीं रहा। जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में दर्ज चार अलग-अलग इस तरह के मामलों की जांच अभी चल ही रही है कि वनांचल ग्राम जिल्गा(jilga) की शासकीय पट्टा की जमीन को फर्जी चौहद्दी तैयार कर बेचने और पटवारी की आइडी हैक कर नामांतरण कर देने का पांचवा मामला सामने आ गया। इसे लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
श्यांग थाना में कोरबा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 47 के पटवारी भूपेंद्र सिंह मरकाम(bupendra singh markam) एवं 48 के पटवारी मंजीत लकरा (manjeet lakara)की रिपोर्ट पर कुल 29.34 एकड़ सरकारी जमीन बेचने वाले मंगल सिंह यादव, जगन्नाथ यादव, रवि कुमार एवं रामलाल धोबी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज है। पटवारी की आइडी हैक कर इस फर्जीवाड़ा को किस तरह अंजाम दिया गया, इसकी जांच कलेक्टर की ओर से एसडीएम व एनआइसी अधिकारी के नेतृत्व में कराई जा रही है। अभी यह जांच जारी ही है कि एक और मामला सामने आ गया।
नए मामले में श्यांग थाना अंतर्गत ग्राम जिल्गा पटवारी हल्का नंबर-51 में विनोद कंवर पटवारी है। हल्का की शासकीय पट्टा की जमीन खसरा क्रमांक 717/1, रकबा 1.214 हेक्टेयर को जिल्गा निवासी बालकराम पिता पीलूराम (61) ने फर्जी चौहद्दी तैयार कर कोसाबाड़ी निवासी अंकित थवाईत पिता स्व. यतेंद्र थवाइत (29) निवासी थवाईत नर्सिंग होम कोसाबाड़ी के नाम से तीन मार्च 2020 को विक्रय कर दिया। पटवारी ने इसकी जानकारी 11 मार्च को नायब तहसीलदार भैसमा को दी। विभागीय तौर पर छानबीन की जा रही थी कि भुइयां के पटवारी लॉगइन आइडी से छेड़छाड़ कर 28 मार्च को क्रेता अंकित थवाईत के नाम पर ऑनलाइन अभिलेख दुरुस्त कर दिया गया।
राजनांदगांव 11 अप्रैल 2025। वनों और पहाडिय़ों की गोद में बसे प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण…
- पेयजल की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800 2330008 जारीराजनांदगांव 11…
सुशासन तिहार 2025राजनांदगांव 11 अप्रैल 2025। शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न…
बाल विवाह की रोकथाम जरूरी - कलेक्टर- बाल विवाह रोकथाम के लिए समाज प्रमुखों एवं…
राजनांदगांव 11 अप्रैल 2025। मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में विभिन्न पदों के…
राजनांदगांव 11 अपै्रल। राज्य शासन के निर्देशानुसार डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 14…
This website uses cookies.