कोरबा : गोठान के वर्मी खाद का कमाल: बैगन की खेती से अरूण हुआ मालामाल…

कोरबा 19 मई 2021राज्य सरकार की गौधन न्याय योजना से गांव के पशुपालकों के साथ-साथ किसानों की माली हालत सुधरने लगी है। दो रूपये किलो खरीदे गये गोबर से गोठानों में बने वर्मी कम्पोस्ट ने किसानों को जैविक खेती की तरफ भी मोड़ दिया है। कोरबा जिले के पाली विकासखंड में उतरदा गांव के किसान अरूण राठौर ने भी गोठान के वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग कर अपने खेत में बैगन की बम्फर फसल ली है। एक सीजन में ही अरूण राठौर ने अभी तक लगभग 80 हजार रूपये के बैगन बाजार मंे बेच दिए हैं। कोरोना काल में लाकडाउन के बावजूद भी अरूण राठौर के खेत के बैगनों की मांग कोरबा जिला मुख्यालय ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के दूसरे कस्बों में भी है।

Advertisements

अरूण राठौर बताते हैं कि उनके पास कुल आठ एकड़ जमीन है। जिसमें से दो एकड़ में वे सब्जी की खेती करते हैं। इस बार कोरोना के कारण सब्जियों की बिक्री प्रभावित होने की शंका से अरूण ने केवल एक एकड़ रकबे में ही बैगन की फसल लगाई है। अरूण बताते हैं कि उद्यान विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बिना रासायनिक खाद का उपयोग किये उगाई गई सब्जियों का अच्छा दाम मिलने की बात बताई और गांव के गोठान से वर्मी कम्पोस्ट खरीदकर जैविक सब्जी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया। अरूण राठौर ने अधिकारियों की सलाह मानकर अपने गांव के गोठान से 41 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खरीदा। उन्होंने बैगन की उन्नत किस्म की नर्सरी लगाकर थरहा तैयार किये और केवल वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करके एक एकड़ रकबे में बैगन की खेती की।

बिना रसायनिक खाद के केवल वर्मी कम्पोस्ट से ही बैगन की पौधों की बढ़वार भी अच्छी रही। खेत में पौध पूरी तरह स्वस्थ और हरे-भरे हैं। अरूण राठौर ने बताया कि इस बार पौधों में फल भी ज्यादा लगे हैं। रोग और कीड़े बहुत कम हैं, इसलिए कीटनाशक दवाईयों का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ा है। अरूण राठौर खुश होकर बताते हैं कि मंहगी रसायनिक खाद और कीटनाशक दवाईयों का खर्चा बच गया है, जो एक प्रकार से मेरे मुनाफे में ही जुड़ेगा। अरूण राठौर के अनुसार उन्होंने अब तक लगभग 85 क्विंटल बैगन बाजार में बेच दिया है। जिससे उन्हें 80 हजार रूपये से अधिक की आमदनी हुई है।

पूरी तरह रसायनमुक्त खेती के कारण इन जैविक बैगनों की बाजार में भारी मांग है। अरूण राठौर अपने गांव के दूसरे किसानों के लिए भी अब प्रेरणास्त्रोत और जैविक खेती सलाहकार के रूप में स्थापित हो रहे हैं। आने वाले समय में अरूण राठौर गोठानों की वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करके जैविक खेती का रकबा बढ़ाने की योजना भी बना रहे हैं।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : गठूला में हुआ बड़ा एक्सीडेंट-ट्रक की मार से कटा पेट बजरंग दल एवं पशु चिकित्सालय के प्रयासों से हुआ सफल उपचार…

राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीपस्थ गांव ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट…

1 hour ago

राजनांदगांव : आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए संस्कार केन्द्र की तरह : कलेक्टर…

*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*…

2 hours ago

राजनांदगांव : राजनांदगांव में जल संकट: गिरता भूजल स्तर और प्रशासनिक प्रयास…

- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…

14 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा…

- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…

14 hours ago

राजनांदगांव : सीएमएचओ ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों की ली बैठक…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…

14 hours ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से नलकूप खनन के लिए 99 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…

16 hours ago

This website uses cookies.