पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं आरोपी
आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जिले में सभी किस्म के अवैध
कोरबा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में आज दिनांक 27.07.2021 को रामपुर पुलिस को दो पृथक – पृथक मुखबीरो से सूचना प्राप्त हुई कि मोटर सायकल बेचने की फिराक में दो व्यक्ति क्षेत्र में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया,।
थाना प्रभारी कोतवली श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में दो पृथक- पृथक टीम गठित कर रिस्दी चौक तथा घंटाघर के पास घेराबंदी करने पर आदतन आरोपी (1) संजय दास महंत उर्फ आटो केसरिया उम्र18 वर्ष सा0 कांशीनगर चुडी मोहल्ला चौकी रामपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के कब्जे से 01.एक हीरो होण्डा प्लेजर स्कुटी लाल काले रंग की कमांक सीजी 12 ए सी 1305 कीमती30000/- रू0 तथा 02. एक कत्थे रंग की होण्डा शाइन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 ए क्यु8236 कीमती 40000/- र बरामद किया गया और आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा. क्र :20/2021 धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
इसी प्रकार आदतन आरोपी (2) अनिल दास पिता केवल दास महंत उम्र 26 सा0 एरीकेशन कालोनी चौकी रामपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के कब्जे से एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर 03F21C04730 तथा इंजन नंबर 03F21M02142 है कीमती 30000/- रू० बरामद किया गया और आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा. क्र. 21/2021 धारा – 41(1-4)/379 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त दोनो आरोपीयों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है
राजनांदगांव। शहर से गुजरने वाले फ्लावर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली…
जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लेने मुख्यमंत्री ने किया आह्वान खारुन नदी तट…
कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। बीते दिन…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने…
डोंगरगढ़ l डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पलांदुर के पूर्व सरपंच मानिक लाल वर्मा ने…
राजनांदगांव। देश के उतरी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं से जिले का तापमान गिर…
This website uses cookies.