कलेक्टर श्री धावड़े के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अन्तर्गत जनऔषधि केंद्र शुरू
कोरिया 27 सितम्बर 2021संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने आज जिला चिकित्सालय परिसर में रेडक्रॉस सोसाइटी अंतर्गत जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। जनऔषधि केंद्र के संचालन से सस्ती दरों में जेनेरिक दवाइयां आमजनों को उपलब्ध होंगी। यह जन औषधि केंद्र 24 घंटे संचालित होगा जिससे मरीजों को किसी भी समय दवाइयां प्राप्त हो सकेंगी। इस दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री धावड़े के द्वारा सीएमएचओ को रेडक्रॉस सोसाइटी के अन्तर्गत जनऔषधि केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए थे। एक माह के भीतर ही आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जनऔषधि केंद्र की शुरुआत की गई है। कलेक्टर ने गुणवत्तापूर्ण दवाइयां ही लोगों को उपलब्ध कराने निर्देशित किया है। जन औषधि केंद्रों में केवल जेनेरिक दवाइयां रखना अनिवार्य होगा।
जेनरिक एवं ब्रॉडेड दवा का सॉल्ट समान – किसी एक बीमारी के ईलाज के सभी तरह के खोज और अनुसंधान के बाद एक केमिकल (सॉल्ट) तैयार किया जाता है जिसे आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए दवा का रूप दे दिया जाता है। इस सॉल्ट को हर कंपनी अलग-अलग नामों से बेचती है, लेकिन इस सॉल्ट का जेनरिक नाम सॉल्ट के कम्पोजिशन और बीमारी का ध्यान रखते हुए एक विशेष समिति द्वारा नाम तय किया जाता है। किसी भी सॉल्ट का जेनरिक नाम पूरी दुनिया में एक ही रहता है। जेनरिक दवायें ब्रॉडेड दवाईयों से सस्ती होती हैं क्योंकि जेनरिक दवाईयों की कीमत तय करने के लिए सरकारी हस्तक्षेप होता है। इनका इस्तेमाल, असर सब ब्रांडेड दवाओं जैसा ही होता है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.