छत्तीसगढ़

कोरिया : सपनों को मिली उड़ानः धान की सही दाम ने अन्नदाताओं के चेहरे में लाई खुशियां…

3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी से किसान परिवारों को मिलने लगा आर्थिक सम्बल

Advertisements

कोरिया, 03 दिसम्बर 2024 पटना तहसील के ग्राम जमडी के किसान सुरेश साहू और उनकी पत्नी मृदुला का जीवन कभी संघर्षों से भरा था। सीमित संसाधनों के बावजूद, दोनों ने अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाने का सपना देखा। उनके लिए यह सपना कभी दूर की कौड़ी लगता था, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों के हित में उठाए गए कदमों ने उनकी जिंदगी बदल दी।

सुरेश साहू, जो पेशे से किसान और सब्जी विक्रेता हैं। दिन-रात मेहनत करके अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करते थे। हालांकि, खेती से होने वाली आय और सब्जी बिक्री का सीमित मुनाफा उनके बच्चों की उच्च शिक्षा के खर्च को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं था।

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की सीमा तय की है। सरकार का यह निर्णय सुरेश के परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं था। उन्होंने अपनी मेहनत से खेत में रिकॉर्ड धान उपज और करीब 85 क्विंटल धान को सरकारी दर पर  बेचकर पर्याप्त आय अर्जित की।

बच्चों की मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में खर्च करेंगे
सुरेश और उनकी पत्नी मृदुला कहते हैं ‘‘सरकार की इस नीति ने हमें एक नई दिशा दी है,‘ हमने धान से जो पैसा कमाया, उसका इस्तेमाल अपने बच्चों की मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए कर रहे हैं। अब हमें यकीन है कि हमारे बच्चे बड़े सपने साकार करेंगे।‘

पैसे का उपयोग मकान निर्माण व आभूषण खरीदने में करेंगे
चार बेटे और दो बेटियों के पिता जमडी निवासी किसान श्री हरबंश प्रसाद साहू ने इस वर्ष करीब 185 क्विंटल धान बेचने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धान खरीदी केंद्र में माकूल व्यवस्था है। धान के बदले मिलने वाले पैसे का उपयोग मकान बनाने, कर्ज चुकाने के साथ पत्नी के लिए सोना-चांदी खरीदने में व्यय करेंगे।

खेत निर्माण के साथ अन्य फसलों के उपज में करेंगे खर्च
इसी तरह ग्राम मुरमा निवासी किसान श्री लाल सिंह गोंड़ ने 23 एकड़ खेत में धान लगाने व करीब 300 क्विंटल धान, सरकारी खरीदी केंद्र में बेचने की जानकारी देते हुए कहा कि प्राप्त राशि का उपयोग खेत निर्माण के साथ अन्य फसलों के पैदावार के लिए खर्च किया जाएगा।

सरकारी सहयोग से सपना होता है साकार
इन किसानों ने सरकार की नीति से उन्हें आर्थिक संबल मिला है। अन्नदाताओं ने दिखा दिया कि मेहनत और सही दिशा में सरकारी सहयोग से कोई भी सपना पूरा हो सकता है। इन किसानों का कहना है, ‘हम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनकी सरकार के आभारी हैं। यह न केवल आर्थिक सुधार है, बल्कि हमारे जैसे किसान परिवारों के लिए एक नई उम्मीद है।‘

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: कक्षा तीसरी छठवीं और नवमी की परख परीक्षा आज से…

राजनांदगांव। स्कूली बच्चों की दक्षता जांचने के लिए आयोजित परख परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में…

2 hours ago

बंग्लादेश में हिंदुओं की हत्या,संतो की गिरफ्तारी के विरोध में सर्व हिन्दू समाज का बालोद में आक्रोश रैली…

हिन्दुओ के ऊपर हमले को लेकर हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश,बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी…

16 hours ago

राजनांदगांव: रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 13 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी…

16 hours ago

राजनांदगांव: जनसम्पर्क विभाग के लिपिक देवेन्द्र यादव एवं सफाई कर्मी बिंदा बाई को सेवानिवृत्त होने पर निगम में दी गई बिदाई…

राजनंादगांव 3 दिसम्बर। नगर निगम के जनसम्पर्क एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु…

16 hours ago

This website uses cookies.