कोरिया : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत लाई में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में 11 मार्च को कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा में अमृतधारा महोत्सव का आयोजन गया। महोत्सव में पारम्परिक खेल, छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता तथा लोक कलाकारों व स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा मंच से हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण भी किया गया।
अमृतधारा महोत्सव के अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत सहित नगरीय व जनपद जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा मीडिया के प्रतिनिधिगणों की गरिमामय उपस्थिति में महोत्सव सम्पन्न हुआ। इस पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किये एवं महोत्सव का आनंद उठाया।
अमृतधारा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कमरो द्वारा माता सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके बाद राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद श्री कमरो ने आमजन को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि अमृतधारा प्रदेश के मानचित्र में प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है।
इसे कोरिया जिले तक सीमित ना रखकर देश के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बनाना है। अमृतधारा में प्राकृतिक सुदंरता को संजोए रखकर एडवेंचर टूरिज्म की दिशा में विकसित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री कमरो ने अपने संबोधन में ग्राम लाई में भव्य प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए महाशिवरात्रि एवं अमृतधारा महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अमृतधारा के सौंदर्य का उल्लेख करते हुए शासन द्वारा पर्यटन स्थलों के उन्नयन से छत्तीसगढ़ को पर्यटन का केन्द्र बनाने की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। कलेक्टर श्री राठौर ने अपने स्वागत उद्बोधन में महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए अमृतधारा में पर्यटन की दृष्टि से विकास हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसी तरह अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी आमजन को संबोधित कियज्ञं
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन
अमृतधारा महोत्सव में स्थानीय व लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं में मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की, जिनपर सभी दर्शक झूम उठे। इनमें ग्राम पंचायत डोमनापारा के कलाकारों द्वारा लोक परंपरागत नृत्य, चिरमिरी की रैना घोष के द्वारा एकल नृत्य, लाई स्थित गुरूकुल इंटरनेशनल विद्यालय द्वारा शिव तांडव नृत्य, मनेन्द्रगढ़ से जसप्रीत कौर एवं साथियों के द्वारा भजन, प्रिया रानी एवं प्रिया शांति के द्वारा नन्द श्याम डांस और लोक कला मंच बुन्देली के कलाकारों द्वारा मनभावन प्रस्तुतियां पेश की गई।
इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर, सरभोका द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत, कृष्णा एंड ग्रुप मनेन्द्रगढ़ द्वारा शिव तांडव नृत्य, मां दुर्गा दृष्टिहीन कल्याण समिति द्वारा भजन, कुमारी सौम्या श्रीवास्तव द्वारा भारत नाट्यम, गुरूकुल इंटरनेशनल विद्यालय लाई द्वारा सेमी क्लासिकल नृत्य, सुनील मानिकपुरी एंव ग्रुप द्वारा लोक मंच छत्तीसगढ़ी और नासिर एन्ड म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सूफी गायकी की प्रस्तुति दी गई। श्री कमरो द्वारा कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री कमरो ने मंच से हितग्राहियों को किया सामग्री एवं चेक वितरण
मुख्य अतिथि श्री गुलाब कमरो के द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का भी वितरण किया गया। गोधन न्याय योजना के तहत 17 कृषकों को 21 क्विंटल वर्मीकम्पोस्ट एवं मक्का मिनीकीट प्रदान किया।
इन हितग्राहियों में महेश राय, सत्यम राम, हीरालाल, दीपक राय, दिनेश साहू, शौकत अली, धीरेन्द्र राय, अहतेसात अहमद, जय प्रकाश, सचिदानंद, राजकुमार, राजेन्द्र, जगलाल, अमृतलाल, ललुआ राम, दलवीर प्रसाद एवं उर्मिला शामिल है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के द्वारा भी 20 महिलाओं को जैविक कृषि के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु 20 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का वितरण किया गया। कृषकों के द्वारा स्वेच्छा से जैविक खेती को अपनाने के लिए संकल्प पत्र देकर शपथ ग्रहण की गई।
इसी तरह 10 कृषकों को स्प्रेयर पंप का भी वितरण किया गया। विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम सोनवर्षा के सहदेव, भैयालाल, धनश्याम, बसंत, सोहन, ग्राम मोरगा के दूबराज, ग्राम सरभोका के शमशाद अहमद, ग्राम नागपुर के बाल गोविन्द, तथा ग्राम बरबसपुर के रामलखन एवं जयरतन को एक-एक नग स्प्रेयर पंप का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में श्री कमरो ने एनआरएलएम बिहान के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के आजीविका संवर्धन एवं उन्नयन हेतु बैंक ऋण राशि एवं सामुदायिक निवेश निधि राशि के चेक वितरित किये। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा 20 स्व.सहायता समूहों 20 लाख, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 30 स्व-सहायता समूहों को 30 लाख रूपये तथा सी.एल.एफ के द्वारा 06 स्व-सहायता समूहों को 3.60 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई है।
अमृतधारा महोत्सव में विभिन्न विभागों ने लगाये स्टॉल
अमृतधारा महोत्सव में विभिन्न शासकीय विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाये गये। महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि श्री कमरो ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया। इनमें जनसंपर्क विभाग, कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा सेवायें, आयुर्वेद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा एनआरएलएम बिहान के स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पादों के स्टॉल शामिल हैं।
राजनांदगांव।चाचा नेहरू की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द…
मोहला 21 नवंबर 2024। मोहला-मानपुर-अं.चौकी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा…
कलेक्टर ने ली निर्माण एजेंसियों की बैठक - स्वीकृत विकास कार्यों में प्रगति लाने गंभीरता…
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक छात्रा के साथ झाड़ फूंक करने को लेकर एक…
थाना डोंगरगढ़, बोरतलाब एवं ओ0पी0 चिचोला क्षेत्र के बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…
बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…
This website uses cookies.