देश में कोरोना (Covid-19) मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23 लाख 96 हजार 638 हो गया है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 66 हजार 999 नए मरीज बढ़े. एक दिन में मरीजों के मिलने की यह संख्या सबसे अधिक है. इसके पहले 8 अगस्त को 65 हजार 156 नए मरीज मिले थे. एक दिन में 942 मरीजों की मौत भी हुई है. बुधवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 57 हजार 759 ठीक हो चुके. एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 53 हजार 622 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 47 हजार 33 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 16 लाख 95 हजार 982 लोग रिकवर हो चुके हैं.
कितनी है रिकवरी रेट और डेथ रेट?
देश में कोरोना से होने वाली मौतों में गिरावट आई है. मृत्यु दर अभी गिर कर 1.96% है. एक्टिव केस की दर भी घट कर 27.27% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 70.76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
बुधवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 12,712 नए मरीज मिले. इसी के साथ यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,48,313 हो गया. 24 घंटे में हुई 344 मौतों में से सिर्फ मुंबई में ही 279 लोगों की जान गई है. गनीमत है कि बीते एक दिन में 13 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 1113 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.48 लाख से अधिक हो गई. जबकि पिछले 24 घंटे में हुई 14 और मौतों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4153 हो गई. अब तक 1,33,405 लोग कोरोना वायरस की महामारी को मात दे चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में 9,597 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यहां अब तक 2,54,146 संक्रमित पाए जा चुके हैं.
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90553 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 92414 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 3741 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना के 60068 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 30010 है.
यूपी में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के साढ़े चार हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या सवा लाख को पहले ही पार कर गई है. बीते 24 घंटे में 4583 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 136238 हो गई है.
एक दिन में इन राज्यों में हुई सबसे ज्यादा मौत
पिछले 24 घंटे के अंदर 23 राज्यों में 941 मरीजों की मौत हुई. महाराष्ट्र में 344, तमिलनाडु में 119, कर्नाटक में 113, आंध्र प्रदेश में 93, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 54-54, पंजाब में 39, गुजरात में 18, मध्य प्रदेश में 15, दिल्ली में 14, राजस्थान में 10, बिहार, ओडिशा और तेलंगाना में 9-9, जम्मू कश्मीर में 8, असम और केरल में 6-6, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में 5-5, उत्तराखंड में 4, गोवा और हरियाणा में 3-3 मौतें हुईं. चंडीगढ़ में 1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया.
अब तक हुई कितनी टेस्टिंग?
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है. अब तक 2.65 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.
दुनियाभर में कोरोना के कितने केस?
दुनियाभर में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बीते दिन दुनियाभर में 2.74 लाख नए मामले आए, जबकि 6644 लोगों की मौत हुई. अबतक 2.07 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 36 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि, दुनियाभर में अभी भी 63.52 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.