रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नौ साल की बच्ची, कोरोनोवायरस से संक्रमित कोरोनोवायरस ने एक स्वीपर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने गुरुवार को बताया कि जिले के खमतराई थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया कोरोना वायरस संक्रमित लड़की ने सफाई कर्मचारी कन्हैयालाल निषाद (45) पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने निषाद को गिरफ्तार कर लिया है।
यादव ने कहा कि लड़की को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 2 अगस्त को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार को जब लड़की ब्रश करने गई तो स्वीपर ने उसके साथ अश्लील हरकत की। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच की जा रही है।
बता दें कि गुरुवार तक छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के 395 नए मामले सामने आए थे। राज्य में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10,932 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि संक्रमण के 395 नए मामलों की आज पुष्टि की गई। इनमें रायपुर जिले के 174, दुर्ग के 53, बिलासपुर के 37, राजनांदगांव के 31, रायगढ़ के 19, नारायणपुर के 12, जांजगीर-चांपा के नौ, कोरबा और बलरामपुर के आठ, गरियाबंद, बालोद, महासमुंद, कांकेर के सात-सात लोग शामिल हैं। अन्य राज्यों से छह, जशपुर से तीन, धमतरी, बलौदाबाजार, सुरगुजा और कोरिया से दो-दो और बेमेतरा और सूरजपुर से एक-एक हैं।
मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई उनमें से आज रायपुर सेंट्रल जेल के 39 कैदी और दो कर्मचारी हैं। जेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जेल में कैदियों के नमूनों की जांच की जा रही है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को अलग-थलग रखा जा रहा है और उनकी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आज राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह लोगों की मौत की सूचना मिली है।
सट्टा पट्टी जुवा खेल रहे तीन आरोपीयो को किया डोंगरगढ पुलिस ने गिरफ्तार। थाना डोंगरगढ़…
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ऑप्स श्री मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में लिया गया जनरल परेड।…
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिले के प्रवास पर - ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ…
- ग्राम उपरवाह व ढारा एवं नगर पंचायत एलबी नगर व घुमका तथा नगर निगम…
दिग्विजय स्टेडियम शहर की विशेष पहचान : कलेक्टर - कलेक्टर की अध्यक्षता में दिग्विजय स्टेडियम…
राजनांदगांव 08 मई 2025। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन दुकान के युक्तियुक्तकरण के तहत…
This website uses cookies.