कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने कई तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं, ताकि लोग घर पर रहे और इस वायरस से सुरक्षित रहें। अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के पंचायत सचिव ने भी इस वायरस से लोगों को जागरूक करने एक अनोखा तरीका निकाला है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक सामानों की खरीदी के लिए ही छूट भी दी गई है। इसके बावजूद लोगों में जन जागरूकता की कमी को देखते हुए अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत सांगली के सचिव एमआर खोब्रारागढे़ ने जागरूकता के लिए अनोखा अभियान चलाया है। एमआर खोब्रारागढे़ प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने अपने वाहन पर निकल रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने हेलमेट में कोरोना वायरस का प्रतीक बनाया हुआ है। पंचायत सचिव ने यमदूत की तरह ही हेलमेट में सिंग भी लगाया है ताकि देखने वाले यह समझ जाएं कि यह वायरस जानलेवा है और इससे बचकर अपने घरों में ही सुरक्षित रहना है। पंचायत सचिव एमआर खोब्रागढे़ के इस अनोखे अंदाज से लोग जागरूक भी हो रहे हैं और इस जागरूकता संदेश के महत्व को भी समझ रहे हैं।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.