– कहा इतने कठिन वक्त में हमारे साथ खड़े कोरोना वारियर्स का हम तहेदिल से धन्यवाद करते हैं
दुर्ग 29 अगस्त 2020/कचांदुर स्थित कोविड केयर हास्पिटल में उस वक्त उमंग छा जाता है जब कोरोना से पूरी तरह मुक्त होकर पेशेंट अपने घर जाने निकलते हैं। आज भी जब 54 पेशेंट कोरोना से मुक्त होकर घर जाने निकले तो उन्हें विदा करने कोविड सेंटर के अधिकारी भी बाहर आये। उन्होंने भावुक होकर कोविड केयर टीम को थैंकयू कहा।
उन्होंने कहा कि हम लोग कोविड से बाहर आ गए। इस बात की गहरी खुशी हम लोगों को है। इसके पीछे उन सभी कोरोना वारियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है जो रात-दिन इस कार्य के लिए लगे रहे। इन्होंने कहा कि केवल डाक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ही नहीं, सफाई कर्मी भी जो रात-दिन मेहनत करते रहे। इसके साथ ही वे लोग भी जो भोजन की व्यवस्था में लगे रहे।
उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन ने कंचादुर में कोविड से रिकवर हो चुके लोगों को छोड़ने के लिए वाहन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई है। कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी भिलाई निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी एवं अन्य अधिकारी स्वयं यहां भोजन की व्यवस्था नियमित रूप से देखते हैं और समय-समय पर गुणवत्ता का निरीक्षण करने भोजन भी करते हैं। यहां पर सुबह 6 बजे से देर रात तक भोजन का शेड्यूल बनाया गया है।
सुबह 6 बजे चाय बिस्किट, सुबह 7 से 9 बजे इडली, सांभर, बड़ा, साबुदाने की खिचड़ी, पोहा, आलूगुंडा, उपमा, फल इत्यादि नाश्ता, 11ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक दो सब्जी, सलाद, पापड़, अचार, रोटी, रायता से युक्त थाली। दोपहर को 3 से 4 बजे के बीच तुलसी, अदरक, इलायची, लौंग काली मिर्च इत्यादि से बना काढ़ा प्रदाय किया जाता है। इसके बाद दोपहर 4 से 5 बजे के बीच पुनः चाय और बिस्किट तथा इसके बाद भोजन की सुविधा उपलब्ध है। पेयजल के लिए प्रत्येक वार्ड में आरओ की व्यवस्था की गई है।
मूलभूत सुविधाओं को हमेशा बहाल रखने के लिए पूरे समय के लिए टेक्नीशियन उपलब्ध हैं। कोरोना वारियर्स के लिए पीपीई किट वगैरह का पूरा इंतजाम उपलब्ध है। इसके अलावा डिस्चार्ज मरीजों को छोड़ने के लिए दो गाड़ियां उपलब्ध कराई गई हैं। उल्लेखनीय है कि बहुत थोड़े वक्त में कड़ी मेहनत के पश्चात कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया और यहां लगातार कोरोना वारियर्स द्वारा पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। अधिकारी भी लगातार यहां की व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहे हैं।
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित…
- उत्कृष्ट विद्यार्थियों का किया गया सम्मानितराजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। पीएमश्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक…
कलेक्टर ने पोषण पखवाड़ा के संबंध में बैठक ली- नशे के शिकंजे से बच्चों को…
- जल संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए किया गया प्रेरितराजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। डोंगरगढ़ विकासखंड…
सुशासन तिहार से जनमानस की आंकाक्षाओं को मिली अभिव्यक्ति- सरकार से संवाद और समस्याओं के…
राजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला पंचायत स्थायी समिति…
This website uses cookies.