छत्तीसगढ़

खैरागढ़: नवपदस्थ कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की…

खैरागढ़, 23 अप्रैल 2025: नवपदस्थ कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की जनपद और विभागवार समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की मंशा है कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जवाबदेह और संवेदनशील बने।
बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त मांग और शिकायतों से संबंधित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई।

Advertisements

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का नियमानुसार निष्पक्ष और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री सावधानीपूर्वक करे।
कलेक्टर ने सभी विभागो से आपसी समन्वय के साथ कार्य करें को कहा ताकि आवेदकों को अनावश्यक भटकाव से बचाया जा सके। इसके अलावा जिन अधिकारियों को सुशासन तिहार के तहत नोडल नियुक्त किया गया वे अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रिपोर्टिंग करे।
कलेक्टर ने आगामी ग्राम सभाओं में आवास से संबंधी आवेदनों का पूर्ण सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 5 मई से 31 मई 2025 तक जिलेभर में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से नागरिक अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे और उनका त्वरित समाधान किया जाएगा।

विभागीय सेटअप, उपलब्धि और समस्याओं के संबंध में की विस्तृत समीक्षा

खैरागढ़, 23 अप्रैल 2025 – जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज समस्त जिला अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेकर विभागवार सेटअप, उपलब्धियां और समस्याओं पर गहन मंथन किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पहुँचना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने खाद्य विभाग, आदिवासी विकास, जलसंसाधन, उद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, खनिज, पशु चिकित्सा, कृषि, उद्यानिकी और विद्युत विभाग सहित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से विभागीय समस्याओं की जानकारी लेते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी करे और समय-सीमा में कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करे। जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप समर्पित कार्यशैली अपनाकर जिले को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में मीडिया हमेशा आगे – बिश्नोई…

ज्ञान सरोवर में मीडियाकर्मियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ राजस्थान सरकार के उद्योग व खेल राज्य…

14 hours ago

राजनांदगांव : सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही – गीता घासी साहू…

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव के…

14 hours ago

राजनांदगांव: महाराणा प्रताप जयंती 9 मई को भव्य शोभायात्रा में अभिषेक सिंह होगे शामिल…

महाराणा प्रताप जी जयंती 9 मई को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी* *मुख्य अतिथि पूर्व…

14 hours ago

राजनांदगांव : गांव-गांव में नीर और नारी की जल यात्रा का आगाज…

जल है तो जीवन की गूंज पूरे राजनांदगांव में- गांव-गांव में नीर और नारी की…

15 hours ago

राजनांदगांव : ग्राम आमाकट्टा में स्वच्छता तिहार, नाला में बोरी बंधान तथा जल संगोष्ठी का हुआ आयोजन…

राजनांदगांव 04 मई 2025। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मासूलकसा के आश्रित ग्राम आमाकट्टा…

15 hours ago