जिले में अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु किया जा रहा है निरंतर गश्त एवं पतासाजी
जिले में वर्ष के दौरान 2290 लीटर अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख 14 हजार 3 सौ 80 रुपए की मदिरा जप्त
खैरागढ़ 03 मार्च 20244//आबकारी विभाग द्वारा कार्य में अनियमितता पाए जाने पर दुकान संचालकों पर कार्यवाही की गई । जिला आबकारी अधिकारी श्री डीगेश देवांगन ने बताया की उपनिरीक्षक वृत्त – गंडई द्वारा उक्त शिकायत की जांच करने कम्पोजिट मदिरा दुकान (देशी) साल्हेवारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मदिरा दुकान में एक लाख बारह हजार सात सौ तीस रुपए की कमी पाई गई।
उन्होंने बताया की अनियमितता पाए जाने पर कार्यरत कर्मचारी सुपरवाइजर मिथलेश ध्रुव, सेल्समैन सरित यादव तथा मल्टीपर्पस वर्कर गौकरण सोनवानी से स्पष्टीकरण चाहा गया, उन तीनों कर्मचारियों द्वारा शासकीय मदिरा दुकान की विक्रय राशि के बारे में बताने में असमर्थता जाहिर किया गया तदपरान्त आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए समक्ष गवाहन पंचनामा बनाया गया।
शासकीय मदिरा दुकान की राशि गबन के आरोप में उक्त कर्मचारियों को कार्य से पृथक किया जाकर मांग किया गया कि देशी मदिरा दुकान साल्हेवारा के सुचारू संचालन हेतु अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता है, जिसके आचार पर जिले में कार्यरत अन्य सुपरवाईजरों व सेल्समेन को तत्कालीन व्यवस्था के रूप में स्थानान्तरित किया गया। उक्त के संबंध में संबंधित प्लेसमेण्ट एजेंसी प्राईमवन को गबन की राशि को शासकीय कोष में जमा करने हेतु पत्रव्यवहार किया गया।
जिले में नवपदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी एवं गबन को रोकने के लिए निरंतर गश्त एवं पतासाजी किया जा रहा है जिससे प्लेसमेण्ट कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु उपलब्ध वाहन से निरंतर गश्त एवं पतासाजी किया जा रहा है।
जिले में वर्ष 2023-24 के दौरान आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत प्रकरण संख्या २२३, जप्त मदिरा की मात्रा 2290 लीटर, जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख 14 हजार 3 सौ 80 रुपए, जप्त दो पहिया वाहन की संख्या-02 एवं जप्त चार पहिया वाहन की संख्या-01, आरोपियों की संख्या 223 को गिरफ्तार कर न्यायलीन कार्यवाही की गई।
जिले में यदि किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा का धारण, परिवहन एवं विक्रय होता है तो जिसकी शिकायत जिला प्रभारी डिगेश कुमार देवांगन जिला आबकारी अधिकारी मोबाईल नम्बर- 9131502113, तपन सोरी सहायक जिला आबकारी अधिकारी मो.न.- 7587799555 एवं विजयेन्द्र कुमार आबकारी उपनिरीक्षक मो.न.-8839362234 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
This website uses cookies.