जिले के 54 हजार 3 सौ 4 कृषकों के खाते में 12 करोड से अधिक की राशि अंतरित
खैरागढ़ 5 अक्टूबर 2024// प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का अंतरण देश के 9.4 करोड़ कृषकों को 20 हजार करोड़ रू. डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित किया गया। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में स्थित वायगांव से वृहत किसान सम्मेलन आयोजन का प्रसारण किया गया। उक्त कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन जनपद पंचायत छुईखदान में आयोजित किया गया।
उप संचालक कृषि श्री राजकुमार सोलंकी ने बताया की जिले के 54 हजार 3 सौ 4 कृषकों को राशि 12.09 करोड रू. का अंतरण किया गया। साथ ही शेष 1038 कृषकों का बैंक में आधार सीडिंग नहीं होने के कारण राशि अंतरण नहीं हो सका, ऐसे किसानों को जिला कार्यालय से सम्पर्क कर अपने खाते को आधार सीडिंग कराने हेतु अपील की गई।
ताकि वंचित पात्र कृषकों को योजनांतर्गत लाभांवित किया जा सके। इस अवसर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री विरेन्द्र डहरिया, सहायक संचालक कृषि श्री लुकमान साहू, सहायक संचालक उद्यान श्री रविन्द्र मेहरा तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सी. के. उइके सहित कृषकगण उपस्थित रहे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.