मुख्य अतिथि श्री गुरु खुशवंत साहेब और विशिष्ट अतिथियों का होगा आगमन
खैरागढ़, 4 नवंबर 2024//
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 5 नवंबर मंगलवार को राजा फतेह सिंह खेल मैदान खैरागढ़ में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव में विभागीय स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र होगा। आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष श्री गुरु खुशवंत साहेब समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा करेंगी। वही समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल,
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, जिपं उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, जिपं सभापति श्री घम्मन साहू, जनपद पंचायत खैरागढ़ अध्यक्ष श्रीमती लीला प्रकाश मंडावी, जनपद पंचायत छुईखदान अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार, पूर्व संसदीय सचिव श्री कोमल जंघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, नगर पंचायत छुईखदान अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया व नगर पंचायत गंडई अध्यक्ष श्री चेतन देवांगन शामिल होंगे। राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित स्टॉल लगाए जा रहे हैं।
इस तरह संपन्न होगा जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन
जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आरंभ सुबह 11:45 बजे होगा। दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा नृत्य, गीत, सामूहिक नृत्य, नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। वही दोपहर 03:00 बजे से 06:00 बजे तक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम 06:00 बजे से 07:00 बजे तक कार्यक्रम की प्रस्तुति नर्तक दल की प्रस्तुति होगी।
इसी तरह शाम 07:00 बजे मुख्य अतिथि महोदय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। शाम 07:05 बजे से 07:30 बजे तक मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा स्टॉल/पंडाल का भ्रमण करेंगे और शाम 07:30 बजे से 07:45 बजे तक स्वागत् एवं उद्बोधन का कार्यक्रम होगा।
वही शाम 07:45 बजे से रात 09:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, इंदिराकला संगीत विश्व विद्यालय द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही रात 09:00 बजे से 09:50 बजे तक एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा पुरस्कार/स्मृति चिन्ह वितरण कार्यक्रम होगा।
राजनांदगांव 6 नवम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नागरिकों को छठ पर्व की बधाई…
राजनांदगांव 6 नवम्बर। नगर निगम द्वारा गौरी नगर रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास मेन पाईप…
जनता से जुडे कार्य प्राथमिकता से करने एवं फाईलो का संधारण के दिये निर्देश राजनांदगांव…
जिला पुलिस विभाग के सायबर सेल, यातायात शाखा, फायरब्रीगेड/होमगार्ड एवं परिवहन विभाग की संयुक्त…
पटरी पार पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया राजनांदगांव / शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष…
राजनांदगांव/ छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक मड़ई मेले का आयोजन दीपावली के बाद…
This website uses cookies.