कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में शासन द्वारा जारी दिशा—निर्देश की दी जानकारी
खैरागढ़, 10 दिसंबर 2024//कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में शासन द्वारा जारी दिशा—निर्देश के अनुरूप दिसम्बर माह में विविध कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित सम्मेलन, सम्मान समारोह और विविध आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। साथ ही शासन की योजनाओं की पहुंच जन-जन तक हो इसके लिए नियमित तौर पर जनता से जुड़कर कार्य करते रहने की बात कही।
कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा बैठक में धान खरीदी की भी समीक्षा की गई। उन्हेंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए और उपार्जन केन्द्रों में सुगम तरीके से किसानों से धान की खरीदी करना सुनिश्चित करें। उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने केन्द्रों में संग्रहित धान का उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उठाव नियमित तौर से होता रहे। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायतों एवं प्राप्त अन्य आवेदनों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। वही निराकरण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हाईकोर्ट में लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिसमें लंबित प्रकरण, जवाबदावा प्रस्तुत होने वाले प्रकरण और कंटेप्ट लगने वाले प्रकरणों की सिलसिलेवार गहन समीक्षा की।
कलेक्टर ने बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए समय—सीमा के लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को शीघ्र अतिशीघ्र निराकृत करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टरद्वय श्री प्रेम कुमार पटेल, श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, खैरागढ़ एसडीएम श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, छुईखदान एसडीएम सुश्री रेणुका रात्रे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.