खैरागढ़, 29 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री चंद्रकात वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त आंगनबाड़ीी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि एल्बंडाजोल की गोली कृमि खत्म करने के साथ-साथ बच्चो के स्वास्थ्य एंव पोषण के स्तर बढ़ाने, एनिमिया के रोकथाम, बौद्धिक विकास के लिये अत्यंत आवश्यक हैं कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का मापअप कार्यक्रम 04 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यकम जिला पचांयत उपाध्यक्ष श्री विकांत सिंह के विशेष आतिथ्य में समपन्न हुआ इस दौरान अतिथिगण समाजसेवी श्री घम्मन साहू, श्री विनय देवांगन सभापति नगर पालिका, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डां. आशीष शर्मा.डी.पी.एम. श्रीमति सोनल ध्रुव, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. विवेक बिसेन,
नोडल अधिकारी डा. ऋतुराज सिंह, नोडल अधिकारी डा. विदया एस. डा. पंकज वैष्णव, बी.पी. एम श्री आकाश तम्बोली, नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नदनी श्रीवास्तव, बी टी ओ श्री धनेश सोनी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक बिसेन ने 01 से 19 वर्ष आयुवर्ग के अभिभावको को एल्बंडाजोल की गोली दवा खिलाने की अपील की है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.