गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 05 जनवरी 2021/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा विकास योजना के तहत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल के अंतर्गत जैतरणी नाला में 5 करोड़ रूपए की लागत राशि से 94 हजार 331 भू-जल संवर्धन संबंधी संरचनाओं का निर्माण किया गया है। यह निर्माण कैम्पा मद की वार्षिक कार्ययोजना 2019-20 में स्वीकृत राशि से वन परिक्षेत्र खोड्री में हुआ है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 6 जनवरी को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला प्रवास के दौरान जैतरणी नाला में नवनिर्मित विविध संरचनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।
इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैम्पा श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि कैम्पा मद के अंतर्गत मरवाही वन मंडल के जैतरणी नाला में 5 करोड़ रूपए की राशि से 94 हजार 331 भू-जल आवर्धन संबंधी संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इनमें 2 लाख 83 हजार रूपए की लागत राशि से 130 गली प्लग, एक करोड़ रूपए से 91 हजार 977 कन्टूर ट्रेंच, 4 लाख 73 हजार रूपए से 817 ब्रशवुड चेक डेम तथा 46 लाख 64 हजार रूपए की लागत राशि से 1 हजार 311 लूज बोल्डर चेक डेम का निर्माण शामिल है। इसी तरह 44 लाख रूपए की लागत राशि से 31 सी.सी.टी., 68 लाख रूपए से 31 ग्रेबियन, 8 लाख रूपए से 11 परकोलेशन टेंक, 1 करोड़ 21 लाख रूपए से 3 स्टाप डेम तथा 32 लाख रूपए की लागत राशि से 20 कंटूर बंड का निर्माण किया गया है। इनके निर्माण से वनांचल क्षेत्र के 12 गांव लाभान्वित होंगे। साथ ही इससे 312 एकड़ रकबा में अतिरिक्ति सिंचाई सुविधा का लाभ किसानों को मिलेगा।
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.