रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोविड-19 (COVID-19) के 285 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही रविवार को संक्रमितों की संख्या 12,148 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 6 और मरीजों की मौत होने से राज्य में अब तक 96 लोगों की जान महामारी से जा चुकी है. उन्होंने बताया कि ठीक होने के बाद 227 लोगों को अस्पतालों (Hospitals) से छुट्टी दे दी गयी.
राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 3243 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 8809 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर जिले से सबसे ज्यादा 101 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दुर्ग से 37, बिलासपुर से 30, कांकेर से 24 बलरामपुर से 11 मामले आए. कुछ अन्य जिलों से भी संक्रमण के मामले आए हैं. राज्य में रायपुर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 4088 मामले आए हैं. यहां पर 45 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक सैंपलों की 3,71,706 जांच हो चुकी है.
वहीं, बीते शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण से ग्रसित कुल 11 हजार 855 मरीजों की पहचान की जा चुकी थी. इनमें से 385 कोविड-19 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि तो बीते 7 अगस्त को हुई थी. उसमें भी 61 मरीजों की पहचान शनिवार देर रात की गई. सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर से मरीज मिल रहे हैं.
8552 मरीज हुए ठीक
राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, 7 अगस्त तक की स्थिति में छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 11855 थी. इनमें से 3183 एक्टिव मरीजों का इलाज राज्य के अलग अलग कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा था. 8552 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इनमें से 263 मरीजों को बीते शनिवार को ही डिस्चार्ज किया गया था. 7 मरीजों की मौत भी शनिवार को हुई थी. अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से ग्रसित कुल 96 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.