रायपुर : झुलसने वाली गर्मी से छत्तीसगढ़ बेहाल है. नौतपा की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने को मिल रहा है. सूबे में नौतपा के पहले दिन से ही गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. गर्म हवा के थपेड़े सुबह से ही चल रहे हैं.
वहीं, लू की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया था. राजधानी रायपुर में भी तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है.
पारा 45 डिग्री के पास पहुंच गया
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही गर्म और शुष्क हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में हीट वेव के हालात बने हुए हैं. वहीं, भिलाई के मैत्री बाग में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए शावर की व्यवस्था की गई.विभाग ने लोगों को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक घरों पर ही रहने की सलाह भी दी गई है. अब नौतपा के चौथे दिन मौसम को लेकर विभाग ने एक अच्छी खबर दी है.
तापमान में मामूली गिरावट
नौतपा की तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो तापमान में आंशिक रूप से बदलाव हो सकता है. वहीं लू से भी कुछ राहत मिल सकती है. दोपहर को झुलसा देने वाली गर्मी तो रात को उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, एक द्रोणिका उत्तर प्रदेश से असम तक स्थित है. दूसरी द्रोणिका रायलसीमा से अंदरूनी तमिलनाडु तक स्थित है. इन दोनों मौसमी तंत्र को देखते हुए 28 मई को छत्तीसगढ़ के तापमान में मामूली गिरावट के होने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में लू की स्थिति भी बन रही है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
हिन्द सेना ने पाक को जवाब देने के लिए युवाओं को मौका दिए जाने की…
राजनांदगांव। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया से परिजनों के साथ इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर…
- शिक्षा बनी सफलता की सीढ़ी, सुशासन तिहार में सम्मानित हुए जिले के प्रतिभाशाली छात्र…
सफलता की कहानी - सुशासन तिहार 2025 - प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से…
सुशासन तिहार 2025 - धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर में 3499 आवेदकों को मिला अपनी…
सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में हो रहा समाधान शिविरों का आयोजन- ग्राम उपरवाह व ढारा…
This website uses cookies.