रायपुर. मानसून का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. पेड़ों से नई कोपलें आना इस बात का प्रमाण भी है. जीव चाहे कोई भी हो उसे पानी की जरूरत होती ही है. वर्षा काल के पानी को ही जीवनदायनी माना जाता है. फिलहाल मानसून (Monsoon) के लिए अब महज चार से पांच दिनों का इंतजार (Wait) करना पड़ेगा. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बनने के कारण मानसून जल्दी ही छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता है. फिलहाल कम से कम 4 से 5 दिन और इंतजार करना पड़ेगा.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है, इसके प्रभाव से एक निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटे में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है. इसके पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रबल होने की संभावना है.
मानसून की उत्तरी सीमा कारवार शिमोगा, तुमकुरु, चित्तूर और चेन्नई तक है. इसके आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति में बना हुआ है, जो मध्य अरब सागर, गोवा, कोंकण के कुछ भाग, कर्नाटक के कुछ हिस्से, रायलसीमा, तमिलनाडु के बचे हुए हिस्से, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और भाग तथा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग में अगले 2 से 3 दिन में पहुंचने की संभावना है.
आज भी हो सकती है बारिश
8 जून को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
24 घंटे बाद तापमान में गिरावट की संभावना
जिस तरह से मौसम का मिजाज हो रहा है, उससे आने वाले 24 घंटे बाद राहत मिलेगी. प्रदेश के बढ़ते तापमान में कमी आएगी और पारा गिरेगा. तापमान में कमी आने के बाद मौसम में ठंडक आएगी.
प्रथम प्रयास में नायब तहसीलदार पद पर चयनित होने पर शुभचिंतकों ने दी बधाई एवं…
राजनांदगांव। स्कूली बच्चों की दक्षता जांचने के लिए आयोजित परख परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में…
हिन्दुओ के ऊपर हमले को लेकर हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश,बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी…
राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी…
राजनंादगांव 3 दिसम्बर। नगर निगम के जनसम्पर्क एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु…
आयुक्त ने ली तकनीकि अधिकारियों की बैठक राजनांदगांव 21 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल…
This website uses cookies.