बेमेतरा- नवागढ़ निवासी सुनीता जुलाराम निर्मलकर की पुत्री चेतना निर्मलकर ने दक्षिण कोरिया के शेओल सिटी में भारतीय दूतावास के सौजन्य से विवेकानंद संस्कृति केंद्र द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें 16 भारतीय मूल के व 4 कोरियाई प्रतिभागियों ने भाग लिया चेतना निर्मलकर ने अपनी रंगोली में इंडिया गेट कोरिया के स्योल टावर के संक्रांति महापर्व पर अपनी कला को उकेरते हुए पतंग के साथ देश के पर्व को रंगोली में दिखाया निर्णायक मंडल ने दोनों देश को समेट कर संस्कृति की झलक दिखाने वाली चेतना निर्मलकर को प्रथम स्थान पर रखते हुए भारतीय मुद्रा में ₹1लाख पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया दिया गया ।
चेतना के पिताजी जूलाराम निर्मलकर ने बताया कि चेतना का विवाह श्याम नगर राजीम निवासी डॉक्टर जयंत निर्मलकर से हुआ है । जयंत निर्मलकर वर्तमान में सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट के पद पर कोरियन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस डेजर साउथ कोरिया में गत 3 वर्षों से कार्यरत हैं । चेतना निर्मलकर के पिता जी ने आगे बताया की चेतना के नाना घर साजा ब्लाक के ग्राम सेमरिया है जहां नाना सुंदर लाल रजक जो धोबी समाज देवरबीजा राज अध्यक्ष है एवं मामा तारकेश्वर रजक बेमेतरा धोबी समाज के युवा जिलाध्यक्ष है ।
गौरतलब हो कि चेतना निर्मलकर बचपन से ही होनहार छात्र रही है स्थानीय आयोजनों में अपनी भूमिका निभा चुकी है साउथ कोरिया में आजादी के अमृत महोत्सव पर बनाए गए रंगोली व प्रथम स्थान मिलने पर माता -पिता ,नाना -नानी, मामा-मामी के जिले के धोबी समाज पदाधिकारी के अलावा नवागढ़ सहित जिलेवासीयों ने बधाई एवं शुभकामनाएं
विधायक ने दिये बधाई
इस संबंध में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बधाई देते हुए कहां की यह हमारे बेमेतरा जिले के लिए गर्व की बात है जो यहां की बेटी ने विदेश में जाकर हमारे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया मैं बेमेतरा जिला धोबी समाज के युवा जिलाध्यक्ष तारकेश्वर रजक एवं उनके पिताजी देवरवीजा राज अध्यक्ष सुंदर लाल रजक जी को उनकी नातिन के इस जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।
राजनांदगांव। देश के उतरी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं से जिले का तापमान गिर…
राजनांदगांव । सुबह अपने घर से जंगल में शौच के लिए गयी नाबालिग जबरदस्ती अनाचार…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सलियों की लगाई 5 किली को आईईडी और…
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
This website uses cookies.