राजनांदगांव 21 अगस्त । छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन करने शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में 17 जुलाई 2023 से वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर एवं उसके पश्चात नगर निगम द्वारा 26 जुलाई 2023 से जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में किया गया और अब कल दिनांक 22 अगस्त 2023 से कलस्टर स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान मे ही किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा।
छत्तीसगढिया ओलंपिक के कलस्टर स्तरीय खेल के संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियो को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा गत वर्ष से छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया, इसी कडी में इस वर्ष भी विभिन्न स्तरों पर छत्तीसगढ के पारंपरिक खेल आयोजित करने के निर्देश शासन द्वारा दिया गया था।
निर्देश के अनुक्रम में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के पश्चात नगर निगम द्वारा 26 जुलाई से ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में जोन स्तर पर छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगडी, गेडी दौड, भंवरा, 100 मीटर की दौड एवं लंबी कूद आदि खेलो का आयोजन किया गया था। जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लेकर खेल का प्रदर्शन किये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि खेल के अगले चरण में कलस्टर स्तर पर छत्तीसगढिया पारंपरिक खेल का आयोजन किया जाना है, आयोजन की कडी में ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में ही कलस्टर स्तरीय खेल का आयोजन कल 22 अगस्त से किया जा रहा है, जिसके लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है।
खेल का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपरान्ह 11ः30 बजे किया जावेगा। उन्होंने बताया कि कलस्टर स्तरीय खेल पर खेल मे जोन स्तर में आयोजित खेल के विजयी खिलाडी छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पार्षदों, नामांकित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं व खेल प्रेमियों से कल दिनांक 22 अगस्त को ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में उपस्थिति की अपील की है।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.