छत्तीसगढ़ समसामयिकी :- प्रमुख खबरों पर नजर डाले एक साथ (राज्य सरकार द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी)………… दिनांक 2 जून 2020 ,दिन मंगलवार

दिनांक 2 जून 2020 ,दिन मंगलवार

1/5 2024 तक देश के सभी घरों में नल द्वारा पेयजल
केंद्र सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत राज्यों के लिए धनराशि को मंजूरी दी है. इस मिशन के तहत 2024 तक देश के सभी घरों में नल द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए, भारत सरकार 3.6 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी.
भारत सरकार ने दी 445 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन को मंजूरी
छत्तीसगढ़ में 2020-21 में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा 445 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। जल जीवन मिशन के तहत, छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2023-24 तक 100% कार्यात्मक नल जल कनेक्शन (FHTC) प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। योजना के अनुसार, इससे छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के कुल 45 लाख घरों में से 20 लाख परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान करेगी.

Advertisements


2/5 रायपुर में 17 करोड़ से बनेगा इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम
छत्तीसगढ़ को जल्द ही इंटरनेशनल लेवल टेनिस स्टेडियम (tennis stadium) की सौगात मिलेगी। कृषि विश्वविद्यालय के समीप 17.68 करोड़ की लागल से इंटरनेशल स्टेडियम तैयार होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टेनिस इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए भूमि दे दी है।
प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश ने खिलाडिय़ों को बड़ा तोहफा दिया है। tennis stadium संघ बीते साल से ही इस स्टेडियम की मांग कर रहा था। खेल सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी से भी उन्होंने बात की थी। प्रदेश को स्टेडियम नई ऊंचाइयां देगा। खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की पहचान एक बार फिर दुनिया के सामने आएगी। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर tennis stadium के मैच हो सकेंगे।


3/5 ‘द गोल्ड एंड द चिकन स्टोरी’ में दिखाया जलवा, संस्कारधानी का किया नाम रौशन
छत्तीसगढ़ में बनी शार्ट फिल्म ‘द गोल्ड एंड द चिकन स्टोरी’ का प्रदर्शन अमेरिका के ऑनलाइन चैनल में किया जा रहा है। इसमें शहर के मंजे हुए कलाकार यशवंत आनंद गुप्ता, नीरज उके और सुरभि श्रीवास्तव ने सशक्त भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म के निर्देशक रूपेश प्रसाद की फिल्म पहले भी कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी है। फिल्म की कलाकार सुरभि ने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की सभ्यता यहां के रीति रिवाज को दर्शाती है। फिल्म के सिनेमेटोग्राफी अविनाश बावनकर ने की है। इस फिल्म के निर्माता डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने बताया की फिल्म में छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के 25 कलाकारों ने काम किया है। जिनके साथ ही राजनांदगांव के तीनों कलाकारों यशवंत, नीरज और सुरभि के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे और कलाकारों की जरूरत हमारी इंडस्ट्री में है, ताकि हम ऐसे ही अच्छी फिल्में बना सके।


4/5 “बैंक संगवारी तुमचो दुवार” का हुआ शुभारंभ”
युवा आइकॉन कलेक्टर श्री दीपक सोनी की पहल से  दंतेवाड़ा जिले के चितालंका और नकुलनार से इसकी शुरुआत हुई। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री सोनी ने पदग्रहण करते ही जिले में गरीबी उन्मूलन के लिये कार्य करना शुरू कर दिया है।उनका मुख्य लक्ष्य यहां के निवासियों के आर्थिक, सामाजिक, स्तर में सुधार कर उन्हें सक्षम बनाना है।उनकी योजनान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशन हितग्राहियों को अब पेंशन के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ना ही मनरेगा से मिलने वाले मजदूरी के लिए भटकना होगा। जिले के समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के 18 हजार 995 पेंशनधारियों तथा एनआरएलएम के हितग्राहियों के लिए घर पहुंच बैंक सेवा शुरू की गई है। इस पहल से सबसे अधिक राहत बुजुर्ग, महिलाओं के अलावा दिव्यांगो को मिली है। वीएलई, बैंक सीएसपी,सीएससी, बैंक सखी एवं लोक सेवा केंद्र, के जरिए यह सेवा शुरू की गई है । फिलहाल 27 लोगों को इससे जोड़ा गया है जो घर-घर जाकर पेंशन पहुंचा रहे हैं।
भविष्य में सभी पंचायतों में हितग्राहियों को इस सेवा के जरिए घर पहुंचाकर पेंशन,मजदूरी भुगतान दी जाएगी। पहले इसके लिए हितग्राहियों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे। जहां बैंक नहीं है वहां काफी दिक्कत होती थी। इस परेशानी को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में ” बैंक संगवारी तुमचो दुवार” योजना की शुरुआत की गयी है।


5/5 CGPSC के नए चेयरमैन बने टामन सिंह सोनवानी
मुख्यमंत्री सचिवालय के सेक्रेट्री और डायरेक्टर एग्रीकल्चर टामन सिंह सोनवानी राज्य लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। टामन सिंह 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। पीएससी चेयरमैन की रिटायरमेंट एज 62 साल है। वे अभी साढ़े 58 साल के हैं। इस तरह वे करीब साढ़े तीन साल चेयरमैन रहेंगे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

27 mins ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

49 mins ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

51 mins ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

54 mins ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

57 mins ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

3 hours ago

This website uses cookies.