साथ मिलकर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर को समृद्धि की ओर ले जाएँगेः- श्री बघेल
बस्तर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई, काजू प्रसंस्करण एवं सुपोषण अभियान की सराहना की
जगदलपुर- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम सब मिलकर बस्तर को खुशहाली एवं समृधि की ओर ले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज 23 अगस्त को अपने जन्म दिवस के अवसर पर बस्तर के जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुखातिब होकर सभी को आभार व्यक्त कर रहे थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग में नोवल कोरोना वायरस को नियंत्रित करने हेतु बेहतर प्रबंध तथा काजू का प्रसंस्करण केंद्र प्रारम्भ करने से इस कार्य मे लगे लोगो को उचित दाम दिलाने तथा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आदि विभिन्न योजनाओं की सफलता पूर्वक क्रियान्वयन की सराहना की है।
कलेक्टोरेट जगदलपुर के एनआईसी कक्ष में आज बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल,हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, अक्षय ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार ,राज्य मछुवा बोर्ड़ के अध्यक्ष श्री एम आर निषाद ,महापौर श्रीमती सफिरा साहू,श्री बलराम मौर्य श्री राजीव शर्मा जनपद अध्यक्ष जगदलपुर श्रीमती अनिता पोयाम सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने केक भी काटे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बस्तर संभाग में अच्छी वर्षा होने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की राशि किसानों की खाते में जमा होने की जानकारी दी। श्री बघेल ने कहा कि उनकी सरकार लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तथा लोगो की जीवन मे खुशहाली लाने का कार्य कर रही है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.